बीच एशेज इस टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड, 3 साल के लिए किया करार - क्रिकट्रैकर हिंदी

बीच एशेज इस टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड, 3 साल के लिए किया करार

स्कॉट बोलैंड ने हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

Scott Boland (Photo Source: Twitter)
Scott Boland (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। वहीं तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड भी कंगारू टीम का हिस्सा है। वह बर्मिंघम टेस्ट में खेलते हुए नजर आए, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं बना पाए। वहीं अब स्कॉट बोलैंड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

स्टार गेंदबाज ने बिग बैश लीग (BBL) के आगामी संस्करण से पहले मेलबर्न स्टार्स के साथ तीन साल का करार किया है। बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में लीग से जोड़ने के क्रम में यह कदम उठाया गया है।

बता दें कि स्कॉट बोलैंड ने हाल के वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इससे पहले वह बीबीएल में नियमित रूप से खेलते रहे। उन्होंने कई सीजन में स्टार्स का प्रतिनिधित्व किया। वहीं 2019/20 के समर में होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेला।

मेलबर्न स्टार्स से जुड़ने के बाद क्या कहा बोलैंड ने ?

स्टार्स का हिस्सा बनने के बाद स्कॉट बोलैंड की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसके मुताबिक उन्होंने कहा, मैं फिर से बिग बैश का हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता और मेलबर्न स्टार्स के साथ जुड़ना बहुत अच्छा है। उम्मीद है कि मैं पहली बीबीएल खिताब जीतने वाली टीम हिस्सा बन सकता हूं और कुछ सफलता हासिल कर सकता हूं।

वहीं मेलबर्न स्टार्स के मैनेजर ने बोलैंड के जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि, मुझे याद नहीं है कि कोई ऐसा खिलाड़ी मैदान पर आया हो और उसे शेन वार्न के बाद से इतना प्यार मिला हो, जितना स्कॉट बोलैंड को एमसीजी के क्राउड से मिला।

बता दें कि बीबीएल में लोकल खिलाड़ियों के अधिक संख्या नहीं होने के कारण इसके अनुबंध प्रणाली में बदलाव किया गया है। सप्लीमेंट्री लिस्ट सिस्टम के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट रखने वाले खिलाड़ी सप्लीमेंट्री लिस्ट में शामिल हो सकते हैं और बीबीएल के कुछ मैच खेल सकते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों को प्रति मैच 30,000 डॉलर की मैच फीस मिलनी चाहिए और उनकी उपस्थिति को बिग बैश की तकनीकी समिति द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- माइकल वॉन ने इंग्लैंड के प्रदर्शन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड को वापसी करना है तो पहले अपनी…..

close whatsapp