तो ये हैं IPL 2023 में अब तक के 5 सबसे बड़े गेम चेंजिंग मोमेंट, पढ़िए आपका कौनसा है फेवरेट
आईपीएल 2023 में अभी तक कुछ रोमांचक मैच फैंस को देखने को मिले हैं
अद्यतन - मई 4, 2023 8:05 अपराह्न

आईपीएल के जारी 16वें सीजन में अब तक हुए मुकाबलों में कुछ शानदार व रोमांचक मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिले है। तो वहीं इन मैचों के दौरान कई बार टीमों ने गेंदबाज तो कई बार बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की है।
लेकिन कई बार देखा गया है कि किसी 1 खिलाड़ी का ही प्रदर्शन मैच में बड़ा टर्निंग पाॅइंट रहा है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आईपीएल 2023 में घटित हुए 5 सबसे बड़े मैच विनिंग टर्निंग मूमेंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए इन मूमेंट्स के बारे में जानते हैं-
5) सैम करन की मुंबई के खिलाफ पावर हिटिंग
बता दें कि आईपीएल के 31वें मैच में पंजाब किंग्स के सैम करन की पावर हिटिंग मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में देखने को मिली थी। मैच में पंजाब कि जल्दी विकेट गिरने के बाद टीम के स्टैंड इन कप्तान सैम ने संभल के बल्लेबाजी करते हुए हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ 92 रनों की शानदार पार्टनरशिप की तो उसके बाद 29 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेली।
सैम की इस पारी के कारण ही पंजाब 214 रनों का टारेगट बोर्ड पर लगा पाई थी और इसके बाद मुंबई सिर्फ 201 रन ही बना पाई। दूसरी ओर सैम करन को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।