तो ये हैं IPL 2023 में अब तक के 5 सबसे बड़े गेम चेंजिंग मोमेंट, पढ़िए आपका कौनसा है फेवरेट  - 5 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो ये हैं IPL 2023 में अब तक के 5 सबसे बड़े गेम चेंजिंग मोमेंट, पढ़िए आपका कौनसा है फेवरेट 

आईपीएल 2023 में अभी तक कुछ रोमांचक मैच फैंस को देखने को मिले हैं 

2) चक्रवर्ती के खिलाफ विजय शंकर का रौद्र रूप

Vijay Shankar

बता दें कि आईपीएल के 39वें कोलकाता बनाम गुजरात मैच में क्रिकेट फैंस को ऑलराउंडर विजय शंकर का रौद्र रूप देखने को मिला था। गौरतलब है कि मैच में केकेआर ने जीटी के सामने जीत के लिए 180 रनों का टारेगट रखा।

तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए एक समय गुजरात को 52 गेंदों में 87 रनों की जरूरत होती है। और स्ट्राइक पर मौजूद विजय शंकर पारी के 17वें ओवर जो केकेआर की ओर से वरूण चक्रवर्ती करने आते हैं, उनके ओवर में तीन छक्कों की मदद से 24 रन बटोरते हैं और यह इस मैच का गेम चेंजिंग मूमेंट साबित होता है।

Previous
Page 4 / 5
Next

close whatsapp