'मुझे मजा आता है जब फैंस...'- स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारों को लेकर नवीन उल हक ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे मजा आता है जब फैंस…’- स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारों को लेकर नवीन उल हक ने दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नवीन उल हक ने चार विकेट अपने नाम किया।

Virat Kohli Naveen Ul Haq (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli Naveen Ul Haq (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 81 रनों से शानदार जीत दर्ज की। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ LSG के गेंदबाज नवीन उल हक शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए।

नवीन उल हक ने अपने स्पेल में चार महत्वपूर्ण विकेट लेने में सफल रहे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुई लड़ाई चर्चा का विषय बनी हुई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे। जिस पर अब नवीन उल हक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

मैं बाहर के शोर पर ध्यान नहीं देता- नवीन उल हक

मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में नवीन उल हक ने चार ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। नवीन उल हक ने रोहित शर्मा (11 रन), सूर्यकुमार यादव (33 रन), कैमरून ग्रीन (41 रन) और तिलक वर्मा को (26 रन) पर पवेलियन भेजा।

मैच के बाद नवीन उल हक से मैदान में कोहली-कोहली के नारों को लेकर सवाल किया गया, जिसका जवाब देते हुए नवीन उल हक ने कहा, ‘मुझे मजा आता है, मुझे पसंद है कि मैदान में हर कोई उनका (विराट कोहली) या किसी अन्य खिलाड़ी का नाम ले। यह मुझे अपनी टीम के लिए अच्छा खेलने का जुनून देता है। वैसे मैं बाहर के शोर या किसी और चीज पर ध्यान नहीं देता। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट और अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देता हूं।’

नवीन उल हक ने आगे कहा, ‘फैंस के नारे लगाने या किसी के कुछ कहने से मुझ पर कोई असर नहीं होता। जब आप अपनी टीम के लिए अच्छा नहीं कर रहे होते हैं तो फैंस ऐसा करते हैं वहीं जब आप टीम के लिए अच्छा कर रहे होते हैं तो यहीं फैंस आपके नाम के नारे लगा रहे होते हैं। मूल रूप से यह खेल का हिस्सा और ये ऐसे ही चलता रहता है।’

आईपीएल में RCB और LSG के मैच के बाद नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच कहा-सुनी हो गई थी। जिसमें फिर LSG मेंटोर गौतम गंभीर भी बीच में आ गए थे। नवीन उल हक अब गौतम गंभीर को लीजेंड बताते हुए नजर आ रहे हैं।

close whatsapp