आईपीएल 2023: केन विलियमसन को लेकर आशीष नेहरा GT को भाग्यशाली बता रहे हैं और हैरानी भी जता रहे हैं! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: केन विलियमसन को लेकर आशीष नेहरा GT को भाग्यशाली बता रहे हैं और हैरानी भी जता रहे हैं!

केन विलियमसन के लिए आईपीएल 2023 नीलामी में गुजरात टाइटन्स (GT) के अलावा किसी ने भी बोली नहीं लगाई।

Kane Williamson and Ashish Nehra (Image Source: Getty Images/BCCI-IPL)
Kane Williamson and Ashish Nehra (Image Source: Getty Images/BCCI-IPL)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने कहा कि उनकी टीम और खासकर वह खुद 23 दिसंबर को कोच्चि में हुई आईपीएल 2023 नीलामी में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन को उनके बेस प्राइस पर पाकर हैरान थे।

आपको बता दें, केन विलियमसन के साथ कोच्चि में आईपीएल 2023 नीलामी में बोली प्रक्रिया शुरू हुई थी, जिन्हे गुजरात टाइटन्स (GT) ने उनके बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा था। न्यूज 18 के अनुसार, आशीष नेहरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा विलियमसन जैसा खिलाड़ी हमारी टीम में काफी अनुभव लेकर आएगा। वह एक दिग्गज और मंझा हुआ खिलाड़ी है। वह पिछले कुछ आईपीएल सीजनों में अच्छा नहीं कर पाए, जिससे उनकी क्लास नहीं आंकी जा सकती है।

हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें केन विलियमसन बेस प्राइस में मिले: आशीष नेहरा

लेकिन आईपीएल इतना तेज गति वाला टूर्नामेंट है कि सोच और धारणा को बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। अगर केन विलियमसन के लिए हमें और पैसा खर्च करना पड़ता, तो हम वो भी करते, लेकिन हमें वो बेस प्राइस में मिल गए, जो हमारे लिए हैरानी वाली बात थी। हम उन पर विश्वास करते हैं, और आगामी आईपीएल सीजन के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण चाहते थे, जो हमारे पास अब है।

केन किसी भी टीम में जाते, तो अपने साथ अनुभव के साथ-साथ बहुत कुछ लेकर जाते, और हम सौभाग्यशाली हैं कि हम उन्हें आईपीएल 2023 नीलामी में हासिल कर पाने में सफल रहे और वो भी उनके बेस प्राइस पर। हम पहले से ही जानते थे कि हम बेन स्टोक्स या कैमरन ग्रीन या सैम करन जैसे किसी खिलाड़ी के लिए बोली नहीं लगा सकते, क्योंकि उनका बड़ी रकम में जाना तय था। हम उन स्लॉट्स को भरकर खुश हैं, जिन्हें हम नीलामी में भरना चाहते थे। मैं बहुत हैरान हूं कि हमें बेस प्राइस पर केन विलियमसन जैसा खिलाड़ी मिला। हम भाग्यशाली हैं कि हम जो चाहते थे, वो हमें मिला और अभी भी हमारे पास कुछ पैसा बाकी है।

गुजरात टाइटन्स द्वारा आईपीएल 2023 नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी:

केन विलियमसन (2 करोड़ रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), केएस भारत (1.2 करोड़ रुपये), शिवम मावी (6 करोड़ रुपये), उर्विल पटेल (20 लाख रुपये), जोशुआ लिटिल ( 4.4 करोड़ रुपये), मोहित शर्मा (50 लाख रुपये)।

पर्स शेष: 4.45 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटन्स द्वारा आईपीएल 2023 नीलामी से पहले रिटेन किए गए खिलाड़ी:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद।

close whatsapp