आईपीएल 2023: धोनी की शातिर चाल और जडेजा की बेहतरीन फील्डिंग ने तुषार देशपांडे को दिलाया जगदीसन का विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: धोनी की शातिर चाल और जडेजा की बेहतरीन फील्डिंग ने तुषार देशपांडे को दिलाया जगदीसन का विकेट

CSK ने KKR को 49 रनों से हराकर आईपीएल 2023 की अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया।

MS Dhoni, N Jagadeesan and Ravindra Jadeja. (Image Source: BCCI-IPL)
MS Dhoni, N Jagadeesan and Ravindra Jadeja. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 16वें संस्करण का 33वां मैच 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस KKR vs CSK मैच में 49 रनों की जीत के साथ चेन्नई आईपीएल 2023 की अंकतालिका में टॉप पर जा पहुंची है।

इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, और यह फैसला उन पर भारी पड़ गया, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अजिंक्य रहाणे (71*), डेवोन कॉनवे (56), और शिवम दूबे (50) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बोर्ड पर 235 रनों का स्कोर पोस्ट किया। जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र एक रन के स्कोर पर अपने सलामी बल्लेबाजों नारायण जगदीसन (1) और सुनील नारायण (0) को खो दिया।

एमएस धोनी के चलते तुषार देशपांडे को मिला जगदीसन का विकेट

एक तरफ जहां आकाश सिंह ने सुनील नारायण को डक पर वापस पवेलियन भेजा, वहीं तुषार देशपांडे ने जगदीसन को एक रन पर आउट किया। हालांकि, इस विकेट का सबसे अधिक क्रेडिट रवींद्र जडेजा और कप्तान एमएस धोनी को जाता है। दरअसल, तुषार देशपांडे ने एक अच्छी लेंथ वाली गेंद फेंकी और गेंद को बाहर दूर जाते हुए कुछ गति मिली, जो दूर जा गिरी, और जगदीशन ने उसे खेलने की कोशिश की, लेकिन उसे बाहरी किनारा मिल गया, और गेंद हवा में उछल पड़ी।

फिर क्या था, रवींद्र जडेजा डीप थर्ड मैन से उछले, अपने घुटनों पर फिसले और गोता लगाते हुए शानदार कैच लपका और जगदीसन की पवेलियन वापसी निश्चित की।आपको बता दें, फील्डर को डीप थर्ड मैन पर रखने का प्लान CSK के कप्तान धोनी का था ताकि जगदीशन को आउट किया जा सकें।

अगर मैच की बात करे, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) केवल 186 रन ही बना पाई, और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यह मुकाबला 49 रनों से अपने नाम कर लिया।

close whatsapp