PBKS vs DC आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा आज का आईपीएल मैच?

PBKS vs DC, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

आईपीएल 2023 में 17 मई का महामुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

PBKS vs DC (Photo Source: BCCI/IPL)
PBKS vs DC (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच धर्मशाला में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस सीजन खेले गए पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी। दिल्ली कैपिटल्स एक ओर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

वहीं पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस में अभी भी बनी हुई है। अगर पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला जीतती है तो टीम प्लेऑफ की उम्मीदें जीवंत रख सकती है। पंजाब किंग्स आगामी मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है जिसके चलते टीम दूसरी टीमों का खेल खराब करते हुए नजर आ सकती है।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स

दिन और समय- 17 मई, शाम 7ः30 बजे

जगह- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(PBKS vs DC) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज भी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं। इस पिच पर रन चेज आसानी से नहीं होते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 176 रन है। आईपीएल लीग में इस मैदान में खेले गए 9 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 और रन चेज करने वाली टीम ने 4 बार मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकते हैं।

(PBKS vs DC) पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स हेड टू हेड

आईपीएल लीग में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 16 और पंजाब किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

(PBKS vs DC) पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वॉड

पंजाब किंग्स (Punjab Kings):

अथर्व तायड़े, भानुका राजपक्षे, हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरूख खान, शिखर धवन (कप्तान), शिवम सिंह, गुरनूर बरार, लियम लिविंगस्टोन, मैच शॉट, मोहित राठी, ऋषि धवन, सैम करन, सिकंदर रजा, जीतेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, बतलेज सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाड़ा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, विध्वथ कावेरप्पा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):

डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमेन पॉवेल, यश धूल, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, अभिषेक पोरेल, फिल सॉल्ट, सरफराज खान, एनरिक नॉर्खिया, चेतन साकरिया, इशांत शर्मा, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एन्गिडी, मुकेश कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल

(PBKS vs DC) पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स (Punjab Kings):

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, लियम लिविंगस्टोन, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals):

फिलिप सॉल्ट, डेविड वॉर्नर (कप्तान), राइली रूसो, मनीष पांडे. अक्षर पटेल, अमन खान, मिचेल मार्श, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद

(PBKS vs DC Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

प्रभसिमरन सिंह:

प्रभसिमरन सिंह ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदो में 10 चौके और 5 छक्को की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आगामी मुकाबले में भी प्रभसिमरन सिंह शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

अर्शदीप सिंह:

अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में 4 ओवर में 32 रन दिए थे। अर्शदीप सिंह कोई विकेट तो नहीं ले पाए थे लेकिन शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए थे। धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों का समर्थन करती है। अर्शदीप सिंह आगामी मैच में शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

कौन जीतेगा मैच-

पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

 

close whatsapp