KKR vs LSG आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा आज का आईपीएल मैच?

KKR vs LSG, Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच 

आईपीएल 2023 में 20 मई का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा।

KKR vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)
KKR vs LSG (Photo Source: BCCI/IPL)

आईपीएल 2023 का 68वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हराया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स 15 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स 12 अंको के साथ सातवें पायदान पर है। दोनों ही टीमें इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। आगामी मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी।

मैच जानकारी (Match Details):

मैच- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

दिन और समय- 20 मई, शाम 7ः30 बजे

जगह- ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियोसिनेमा

(KKR vs LSG) पिच रिपोर्ट:

ईडन-गार्डन की पिच बल्लेबाजों को अधिक सहायता प्रदान करते हुए नजर आती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 190 रन है। इस मैदान में रन चेज आसानी से हो जाते हैं। टॉस जीतने वाले कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकते हैं।

(KKR vs LSG) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड

आईपीएल लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत दर्ज की है।

(KKR vs LSG) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

आर्या देसाई, जेसन रॉय, मंदीप सिंह, नीतिश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, अनुकूल रॉय, डेविड विसे, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, नारायण जगदीशन, रहमनुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्गुयस्न, शार्दुल ठाकुर, सुयश शर्मा, टिम साउदी, उमेश यादव, वैभव अरोरा, वरूण चक्रवर्ती

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

आयुष बडोणी, मनन वोहरा, डेनियल सेम्स, दीपक हुड्डा. करन शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक माकंड, रोमारियो शेफर्ड, स्वपनिल सिंह, निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक, अमित मिश्रा, अर्पित गुलेरिया, आवेश खान, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, मोहसीन खान, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह

(KKR vs LSG) कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):

जेसन रॉय, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नीतिश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरूण चकवर्ती

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):

क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, आयुष बडोणी, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), युद्धवीर सिंह, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान

(KKR vs LSG Best Performers) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी:

संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

रिंकू सिंह:

रिंकू सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 43 गेंदो में 4 चौके और 3 छक्को की मदद से 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। रिंकू सिंह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।

संभावित बेस्ट गेंदबाज:

वरूण चक्रवर्ती:

वरूण चक्रवर्ती ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 4 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट अपने नाम किया था। वरूण चक्रवर्ती लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी शानदार खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

कोन जीतेगा मैच-

कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच जीतते हुए नजर आएगी।

close whatsapp