IPL 2023: मथीशा पथिराना और राजवर्धन हंगरगेकर ने आईपीएल में रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के ट्राॅफी विजेता  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: मथीशा पथिराना और राजवर्धन हंगरगेकर ने आईपीएल में रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के ट्राॅफी विजेता 

चेन्नई ने फाइनल मैच में गुजरात को पांच विकेट से हराया था 

Matheesha Pathirana and Rajvardhan Hangargekar (Image Credit- Twitter)
Matheesha Pathirana and Rajvardhan Hangargekar (Image Credit- Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास रचते हुए आईपीएल ट्राॅफी को कुल पांचवी बार अपने नाम कर लिया है। बता दें कि कल 29 मई को आईपीएल 2023 के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में हुए फाइनल मैच में चेन्नई ने गुजरात को पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है।

दूसरी ओर सीएसके को यह ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने, जिन्होंने टीम को आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाई थी। साथ ही चेन्नई की इस जीत में श्रीलंका के युवा तेंज गेंदबाज और बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना ने भी अहम योगदान दिया था।

इसके अलावा पथिराना आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में आईपीएल ट्राॅफी जीतने वाले कुल तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि आईपीएल को पांचवी बार ट्राॅफी उठाने में मदद करने वाले पथिराना ने यह मुकाम 20 साल और 161 दिनों की उम्र में हासिल किया है। तो वहीं पहले नंबर पर रवींद्र जडेजा (राजस्थान राॅयल्स के लिए 19 साल, 178 दिन) और दूसरे नंबर पर राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस के लिए 19 साल, 281 दिन) मौजूद है।

आईपीएल की खोज रहे पथिराना

अगर हम आपसे ये कहें कि आईपीएल मथिशा पथिराना आईपीएल 2023 की खोज हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी। बता दें कि वह इस सीजन आईपीएल 2023 में सीएसके के लिए सबसे ज्यादा (19) विकेट लेने के लिए तीसरे गेंदबाज थे। हालांकि, वह अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपने एक्शन के लिए मशहूर रहे।

गौरतलब है कि अब पथिराना क्रिकेट जगत में बेबी मलिंगा के नाम से मशहूर हैं और लसिथ मलिंगा की तरह ही उनकी याॅर्कर गेंदबाज का जबाव बहुत से बल्लेबाजों के पास नहीं है। दूसरी ओर राजवर्धन हंगरगेकर सबसे कम उम्र में आईपीएल ट्राॅफी जीतने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 20 साल और 201 दिनों की उम्र में हासिल किया है।

close whatsapp