MI vs RCB: सूर्या और वढेरा के तूफान में उड़ा RCB, विराट और फाफ की नाक के नीचे से मुंबई निकाल ले गई जीत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

MI vs RCB: सूर्या और वढेरा के तूफान में उड़ा RCB, विराट और फाफ की नाक के नीचे से मुंबई निकाल ले गई जीत 

सूर्यकुमार यादव ने खेली 83 रनों की शानदार पारी

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore (Image Credit- IPL/Twitter)
Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore (Image Credit- IPL/Twitter)

IPL 2023, MI vs RCB: आईपीएल 2023 का 54वां आज 9 मई, मंगलवार को मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच मुंबई ने बैंगलोर को शानदार बल्लेबाजी के दम पर 6 विकेट से हरा दिया है।

गौरतलब है कि मुंबई को यह मैच जिताने में उनके बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैच में आरसीबी से मिले 200 रनों के लक्ष्य को रोहित एंड कंपनी ने मात्र 16.3 में ही हासिल कर लिया है। तो वहीं इस जीत के बाद मुंबई के नेट रन रेट में इजाफा हुआ, बल्कि इस जीत के बाद टीम 11 मैचों बाद 12 अंको के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मैच का हाल:

गौरतलब है कि मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

मैच में विराट कोहली (1) और अनुज रावत (6) के जल्दी आउट हो जाने के बाद, पारी को फाफ डु प्लेसिस (65) और ग्लेन मैक्सवेल (68) ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी कर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

तो वहीं आपको बैंगलोर की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो जेसन बेहरेनड्राॅर्फ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो कैमरन ग्रीन, क्रिस जाॅर्डन व कुमार कार्तिकेय को 1-1- विकेट मिला।

दूसरी तरफ आरसीबी से मिले 200 रनों के टारगेट को मुंबई ने 16.3 ओवर बाद 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। टाॅप ऑर्डर में रोहित शर्मा 7 रन बनाकर जल्दी पलेलियन लौटे, लेकिन इशान किशन (42), सूर्यकुमार यादव (83) और नेहाल वढेरा (52) रनों की पारी के दम पर, एमआई ने 6 विकेट से आसान जीत हासिल की।

देंखे मुंबई की जीत पर फैंस ने किस तरह दिए रिएक्शन

close whatsapp