IPL 2023: LSG-CSK मुकाबले से पहले नवीन उल हक को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से बात करते हुए देखा गया
बैंगलोर बनाम लखनऊ मैच में नवीन और विराट को तीखी नोंक-झोंक हो गई थी।
अद्यतन - मई 3, 2023 7:40 अपराह्न

आईपीएल के जारी 16वें सीजन के 43वें लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स मैच में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुआ विवाद लगता है कि अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि आईपीएल में आज 3 मई, बुधवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ बनाम चेन्नई मैच से पहले नवीन उल हक को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से बातचीत करते हुए देखा गया है।
बता दें कि मैच में कोहली-नवीन-गंभीर विवाद पर आईपीएल की गवर्निंग बाॅडी ने आचार सहिंता का उल्लघंन करने पर नवीन उल हक पर मैच फीस का 50 प्रतिशत को विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत का जुर्माना लगाया है।
देंखे राजीव शुक्ला और नवीन उल हक की सोशल मीडिया पोस्ट
https://twitter.com/cricmohit01/status/1653762098265202695?s=20
गौरतलब है कि लखनऊ बनाम बैंगलोर मैच में कोहली-गंभीर विवाद की उपज विराट द्वारा नवीन उल हक की स्लेजिंग करने के बाद माना जा रहा है। तो वहीं इस स्लेजिंग के बाद गौतम गंभीर अपनी टीम के खिलाड़ी के समर्थन में उतरे थे और उनकी विराट कोहली के साथ तीखी बहस हो गई थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।
दूसरी ओर आपको लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स मैच में नवीन उल हक के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह मैच में चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर पाए थे। मैच में उन्होंने महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा और मोहम्मद सिराज का विकेट निकाला था।
तो वहीं आपको मैच का हाल बताएं तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। दूसरी ओर जब टारगेट का पीछा करने लखनऊ की टीम उतरी तो वह 108 रन ही बना पाई और मैच को 18 रनों से गंवा दिया।