आईपीएल 2023: 'क्या तुम लोग मजाक कर रहे हो?'- सिकंदर रजा ने कुछ इस तरह बयां की पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की खुशी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: ‘क्या तुम लोग मजाक कर रहे हो?’- सिकंदर रजा ने कुछ इस तरह बयां की पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने की खुशी

सिकंदर रजा आगामी आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं।

Sikandar Raza (Image Source: Getty Images)
Sikandar Raza (Image Source: Getty Images)

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल 2023 नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) द्वारा साइन किए जाने के बाद अपनी भावनाओं का खुलासा किया। आपको बता दें, पंजाब किंग्स (PBKS) ने रजा को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में आईपीएल 2023 नीलामी में खरीदा, जिसके बाद वह रे प्राइस, टाटेंडा तैबू और ब्रेंडन टेलर के बाद चौथे जिम्बाब्वे खिलाड़ी बन गए, जिन्हे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट नसीब हुआ।

इस बीच, सिकंदर रजा ने कहा कि वह हमेशा से खेल से संन्यास लेने से पहले आईपीएल का हिस्सा बनना चाहते थे और अब उनका ये सपना सच हो गया है। उन्होंने आगे खुलासा किया कि पंजाब में उनकी पुश्तैनी जड़ें हैं, इसलिए उनके लिए आगामी आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलना सच में अच्छा अनुभव होगा।

पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाकर बेहद खुश हैं सिकंदर रजा

सिकंदर रजा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा: ‘मैं रिटायर होने से पहले हमेशा से एक बार आईपीएल का हिस्सा बनना चाहता था, मेरे सीवी पर आईपीएल होना अच्छा होगा। अल्हम्दुलिल्लाह, मेरा यह सपना सच होने जा रहा है। मैं आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलने से बहुत खुश और उत्साहित हूं। मैं किसी भी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए तैयार था, मुझे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन पंजाब में पंजाबी मुंडा होना, यह एक शानदार मैच है।

मैं ट्रेनिंग कर रहा था, जब ऑक्शन चल रहा था, और मैं काफी नर्वस महसूस कर रहा था, और एक कमरे से दूसरे कमरे में चक्कर लगा रहा था। लेकिन जब मेरा नाम आया, तब मेरा नेटवर्क चला गया, और मैं देख नहीं पाया कि मुझे कोई खरीददार मिला भी या नहीं। जैसे ही नेटवर्क वापस आया, मुझे मेरे दोस्तों से बहुत सारे बधाई संदेश आने लगे। मैंने कहा, ‘क्या बात कर रहे हो, मैं नहीं देख पाया जब मेरा नाम आया। कहीं तुम लोग मजाक तो नहीं कर रहे हो?’

उन्होंने मुझे कहा कि नीलामी देखो। मैंने कहा मैं देख रहा हूं, लेकिन मेरा नाम उस लिस्ट में नहीं है। लेकिन जब तक मुझे दोबारा इंटरनेट मिला, PBKS मेरे लिए बोली लगा चुकी थी। तो ऐसे है कि मैंने अपनी बोली देखी ही नहीं। मुझे लगता है कि शायद यह अच्छी बात है, क्योंकि अगर मैं देख रहा होता, तो मैं मीटिंग में चिल्ला देता।’

close whatsapp