IPL 2023: RCB का 15 साल का इंतजार अब होगा खत्म, इन तीन कारणों की वजह से इस बार ट्रॉफी है पक्की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: RCB का 15 साल का इंतजार अब होगा खत्म, इन तीन कारणों की वजह से इस बार ट्रॉफी है पक्की

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी।

Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)
Royal Challengers Bangalore team. (Photo Source: IPL/BCCI)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गिनती दुनिया के सबसे मशहूर फ्रेंचाइजियों में होती है। लेकिन टीम पिछले 15 सालों से एक भी आईपीएल ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB पिछले सीजन शानदार खेल दिखाती हुई नजर आई थी।

टीम ने पिछले सीजन पाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। इस सीजन टीम उसी मोमेंटम को बरकरार रखते हुए ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। इस सीजन RCB पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेलेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको तीन कारण बताने वाले हैं, जिसके चलते आईपीएल का आगामी सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीत सकती है।

1. विराट कोहली का खतरनाक फॉर्म

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

पूर्व RCB कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे थे। पिछले आईपीएल में विराट कोहली अपने फॉर्म से हताश होते हुए नजर आए थे। पिछले सीजन विराट कोहली ने 16 मैचों में 22 के औसत से 341 रन बनाए थे। आईपीएल के बाद विराट कोहली ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था।

ब्रेक के बाद कोहली फॉर्म में शानदार वापसी करते हुए नजर आए। विराट कोहली पिछले साल एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। एशिया कप के दौरान विराट कोहली ने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा था। जिसके हिसाब से कोहली का खतरनाक फॉर्म बाकी टीमों के लिए मुसीबत बन सकता है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp