SRH की धीमी बल्लेबाजी देख वीरेंद्र सहवाग ने टीम के बल्लेबाजों को बताया नींद की गोली - क्रिकट्रैकर हिंदी

SRH की धीमी बल्लेबाजी देख वीरेंद्र सहवाग ने टीम के बल्लेबाजों को बताया नींद की गोली

कोलकाता के खिलाफ मैच में 20 ओवर में मात्र 115 रन बना पाई हैदराबाद।

Virender Sehwag (Photo by Ash Donelon/Man Utd via Getty Images)

आईपीएल का 14वां सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। टीम अब तक इस सीजन में 12 मुकाबले खेल चुकी है जिनमें से 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी उनकी बल्लेबाजी रही है, जहां टीम के बड़े खिलाड़ी अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

अपने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से SRH को इस सीजन में कई बार फैंस के हाथों ट्रोल होना पड़ा है। लेकिन, आखिरी मुकाबले में KKR के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी करने के बाद अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें जमकर लताड़ा है और उनके बल्लेबाजों को खरी-खोटी सुनाई है।

इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां टीम ने 20 ओवर में मात्र 115 रन बनाए और उनकी धीमी बल्लेबाजी को देखते हुए फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिखे। मैच के बाद वीरेंद्र सहवाग ने भी उनके धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की और कहा कि हैदराबाद के बल्लेबाज इस मैच में नींद की गोली का काम कर रहे थे।

सहवाग ने हैदराबाद के बल्लेबाजों की तुलना किससे की?

अपने शो वीरूगिरी.कॉम में सहवाग ने SRH की बल्लेबाजी को ट्रोल करते हुए कहा कि “हैदराबाद ने रॉय और साहा से शुरुआत की लेकिन दोनों जल्द ही डग आउट में लौट गए। इसके बाद केन विलियमसन और प्रियम गर्ग ने पारी को संभाला लेकिन ये पिच इतनी धीमी थी कि इसपर रन बनाना बेहद मुश्किल हो रहा था। ये विकेट धीमी थी और रन इतनी धीमी गति से बन रहे थे कि टीवी पर एक मैसेज आ गया कि रुकावट के लिए खेद है।”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, “बाद में अब्दुल समद ने तीन छक्के जड़े और 25 रन बनाने के बाद वो भी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद हैदराबाद के दूसरे बल्लेबाज नींद की गोलियों की तरह नजर आए, आखिरी 4 ओवरों में मैं सो गया। जब मैं उठा तो देखा हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन ही बनाए हैं।”

close whatsapp