आईपीएल 2023: CSK vs MI- धोनी की सेना ने चेन्नई में रोहित की पलटन को दी करारी मात; लीग टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची CSK - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: CSK vs MI- धोनी की सेना ने चेन्नई में रोहित की पलटन को दी करारी मात; लीग टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची CSK

नेहल वधेरा ने मुंबई के लिए चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली, जो जाया गई।

Chennai Super Kings. (Image Source: BCCI-IPL)
Chennai Super Kings. (Image Source: BCCI-IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 16वें संस्करण का 49वां मैच 6 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया, जहां मेजबान टीम ने टूर्नामेंट की सबसे सफल फ्रेंचाइजी को छह विकेट से मात दी।

इस आईपीएल 2023 मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद मेहमान टीम मुंबई इंडियंस (MI) को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और यह फैसला उनके लिए कारगर साबित हुआ। तुषार देशपांडे और दीपक चाहर ने चेन्नई को मुंबई के खिलाफ बेहतरीन शुरुआत दिलाई, जिसके बाद का काम मथीशा पथिराना ने कर दिया।

एक तरफ जहां देशपांडे ने कैमरून ग्रीन को 6 रनों पर वापस पवेलियन भेजा तो, वहीं दूसरी ओर दीपक चाहर ने ईशान किशन (7) और रोहित शर्मा (0) को आउट कर मुंबई इंडियंस (MI) को मैच से बाहर कर दिया। जिसके बाद नेहल वधेरा आए और MI का सहारा बने। इस युवा बल्लेबाज ने 51 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली और मुंबई को 20 ओवरों में 139 रनों का सम्मानजनक टोटल पोस्ट करने में मदद की। वहीं सूर्यकुमार यादव और ट्रिस्टन स्टब्स ने क्रमशः 26 और 20 रनों का योगदान दें पाए।

चेन्नई में CSK के लिए चमके मथीशा पथिराना

इस बीच, मथीशा पथिराना ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने दो-दो विकेट चटकाएं। रवींद्र जडेजा के हाथ भी एक सफलता लगी। जीत के लिए 140 रनों का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने चेन्नई को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, क्योंकि ये दोनों सलामी बल्लेबाज मात्र 26 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी बनाने में कामयाब रहे।

लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) के अनुभवी स्पिनर पियूष चावला इस साझेदारी को तोड़ने में कामयाब रहे, उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को 16 गेंदों में 30 रनों पर चलता किया। जिसके बाद पियूष चावला ने अजिंक्य रहाणे को 21 रनों पर आउट किया, वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने अंबाती रायडू को 12 रनों पर चलता किया। जब ऐसा लग रहा था कि डेवोन कॉनवे CSK के लिए मैच खत्म करेंगे, कीवी बल्लेबाज स्कूप शॉट खेलते हुए 42 गेंदों में 44 रन बनाकर आकाश मधवल को अपना विकेट गंवा बैठे।

डेवोन कॉनवे MI के मधवल के आईपीएल करियर का पहला विकेट बने। हालांकि, फैंस को जिसका बेसब्री से इंतजार था वो घड़ी आ गई थी, क्योंकि एमएस धोनी मैदान पर उतर गए थे, और कप्तान ने विनिंग रन बनाए। हालांकि, शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 26 रनों की सराहनीय पारी खेली, और धोनी को आखिरी गेंद खेलने का मौका दिया।

MI पर CSK की जीत पर कुछ इस तरह रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp