आईपीएल 2023: कोहली-गंभीर को बीच मैदान में मर्यादा पार करना पड़ा भारी, BCCI ने भारतीय दिग्गजों के खिलाफ उठाया सख्त कदम
कोहली, गंभीर और नवीन-उल-हक ने आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है।
अद्यतन - May 2, 2023 5:42 pm

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लंबे समय से जलता ज्वालामुखी आखिरकार फूट पड़ा है। कोहली और गंभीर ने अपनी भयंकर प्रतिद्वंद्विता में एक और अध्याय जोड़ दिया है, क्योंकि 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 43वें मैच में भारतीय क्रिकेट के दो सुपरस्टार एक-दूसरे से भीड़ पड़े।
दरअसल, नवीन-उल-हक मैच के बाद हैंडशेक के दौरान कोहली के साथ बहस करते हुए नजर आए। इस दैरान दोनों के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। इसके बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली से आक्रामक तरीके से संपर्क किया और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के खिलाड़ियों द्वारा रोकने की कोशिश की गई। गंभीर बहुत गुस्से में दिखे और उन्हें बार-बार कोहली की ओर आक्रामकता से बढ़ने से रोका गया।
यहां देखिए इस घटना का वीडियो
Kyle Mayers was talking to Virat Kohli – Gautam Gambhir came and took Mayers away. pic.twitter.com/g3ijMkXgzI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 1, 2023
https://twitter.com/ashoswai/status/1653115787865907232?
इस दौरान दोनों स्टार मैच अधिकारियों और दोनों टीमों के सहयोगी स्टाफ से घिरे हुए एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे। इस बीच, कोहली और गंभीर के बीच काफी तीखी बहस हुई, जिसके बाद अमित मिश्रा, RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और LSG के सहायक कोच विजय दहिया को बीचबचाव करने आना पड़ा। अब विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक को अपनी इस आलोचनात्मक हरकतों का खामियाजा भुगतना पड़ा।
कोहली-गंभीर और नवीन पर लगा जुर्माना
इस घटना के बाद कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि नवीन पर उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल ने आधिकारिक रिलीज में कहा: ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उनकी टीम के टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। गंभीर ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 2 के अपराध को स्वीकार कर लिया है।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर लखनऊ में LSG vs RCB मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल 2 के अपराध को स्वीकार किया है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर लखनऊ में LSG बनाम RCB मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नवीन-उल-हक ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है।’