IPL 2024: 32 करोड़ का पर्स, Auction में नजरें इन तीन प्लेयर्स पर और CSK के लिए छठा खिताब जीतना पक्का
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा।
अद्यतन - Dec 18, 2023 4:20 pm

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा। तमाम लोग इस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी।
पिछले संस्करण की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी थी। अब आगामी सीजन को भी टीम अपने नाम जरूर करना चाहेगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया है और उनकी जगह टीम इनफॉर्म खिलाड़ियों पर बोली लगाना चाहेंगी।
1- शाहरुख खान

शाहरुख खान को पंजाब किंग्स की रिटेंशन लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। शाहरुख खान ने पंजाब किंग्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 से 2023 सीजन तक 33 मुकाबलों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 20.66 के औसत से सिर्फ 426 रन ही बनाए।
सबसे अच्छी बात यह है कि शाहरुख खान घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु टीम की ओर से खेलते हैं और उन्हें एमए चिंदबरम स्टेडियम के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है।
यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकता है। शाहरुख खान भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम से खेलने के लिए बेताब होंगे।