इस बार आईपीएल 2024 के ऑक्शन में आरसीबी की निगाहें विदेशी तेज गेंदबाजों के ऊपर जरूर होगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस बार आईपीएल 2024 के ऑक्शन में आरसीबी की निगाहें विदेशी तेज गेंदबाजों के ऊपर जरूर होगी

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा और तमाम लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Mo Bobat (Pic Source-Twitter)
Mo Bobat (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्रिकेट निदेशक मो बोबट ने आरसीबी इन्नोवेशन लैब के लीडर्स मीट इंडिया में इस शानदार खेल के हितधारकों के सामने आगामी आईपीएल नीलामी के लिए टीम की योजना को लेकर बड़ा खुलासा किया।

मो बोबट ने कहा कि आगामी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी कई शानदार खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल करना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘हमने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया है जो काफी बेहतरीन है और हमारा टॉप ऑर्डर भी बहुत ही मजबूत है। हमने योजना के तहत खिलाड़ियों को रिलीज किया था और अब उनकी जगह और भी शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।

कैमरून ग्रीन के आने से हमारा मिडिल ऑर्डर और भी मजबूत हो गया है और हम अपने इस फैसले से काफी खुश है। मोहम्मद सिराज भी हमारी टीम का हिस्सा है लेकिन अब हमें उनके साथ देने वाले गेंदबाजों को टीम में शामिल करना पड़ेगा। हमें गेंदबाजी विकल्प ढूंढ़ने होंगे जिसमें विदेशी खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। हमारे पास लोकल स्पिनर्स भी है और इसी वजह से हमारी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। इन लोकल स्पिनर्स को पिछले एक से दो सालों में मौके भी दिए गए हैं और अब उन्हें टीम को अच्छी तरह से आगे ले जाना होगा।’

मैं लंबे समय के प्रोजेक्ट के लिए यहां पर सबके साथ हूं: मो बोबट

मो बोबट ने आगे कहा कि, ‘जब हमने आरसीबी इन्नोवेशन लैब की शुरुआत की थी तब हम यही चाहते थे कि मैदान के अंदर और बाहर हमारी कई अच्छे खिलाड़ियों से मुलाकात होगी। सभी लीडर्स ने अपना ट्रैक रिकार्ड काफी अच्छी तरह से बनाया है और मैं इस चीज से खुश हूं कि आरसीबी ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

मैं यहां पर एक लंबे समय के प्रोजेक्ट के लिए हूं। हमारी टीम काफी मजबूत है। कई सीनियर खिलाड़ी भी हमारे साथ है जिनके अनुभव मिलने से टीम और भी मजबूत होगी। विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक की यह सभी के पास काफी अनुभव है। फाफ डु प्लेसिस जैसा शानदार खिलाड़ी हमारी टीम की कप्तानी कर रहा है। अब हमारी यही सोच है कि अच्छा प्रदर्शन करें और सभी लोगों को खुश रखें। हमें आक्रामक क्रिकेट खेलना है और मुकाबले जीतने है।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए