IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RCB बनाम KKR मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो RCB बनाम KKR मैच के दौरान बन सकते हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की है।

RCB vs KKR (Photo Source: IPL Official Website)
RCB vs KKR (Photo Source: IPL Official Website)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज यानी 29 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। तमाम लोग इस शानदार मुकाबले का पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज की है। अब यह उनका इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक आईपीएल 2024 में दो मैच खेले जिसमें से एक में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

अब आगामी मैच को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेंगी। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- आंद्रे रसल कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन सकते हैं

Andre Russell (Image Credit- Twitter)
Andre Russell (Image Credit- Twitter)

आंद्रे रसल को कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में गिना जाता है। ऐसे कई महत्वपूर्ण मैच है जो आंद्रे रसल ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी बल्लेबाजी से जिताए है।

बता दें, आंद्रे रसल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2014 में डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 99 विकेट झटके हैं। अगर आरसीबी के खिलाफ रसल एक विकेट और ले लेते हैं तो वो अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp