IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो GT बनाम MI मैच के दौरान बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: तीन रिकॉर्ड्स जो GT बनाम MI मैच के दौरान बन सकते हैं

आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो GT बनाम MI मैच के दौरान बन सकते हैं।

Gujarat Titans (Image Credit- X/IPL)
Gujarat Titans (Image Credit- X/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पांचवा मुकाबला आज यानी 4 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को अपने नाम जरुर करना चाहेंगी।

मुंबई इंडियंस की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे जबकि शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। बता दें, पिछले दो सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था जबकि 2023 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। वहीं हार्दिक पांड्या के जाने के बाद शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी गुजरात टाइटंस ने सौंपी है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो GT बनाम MI मैच के दौरान बन सकते हैं।

1- जसप्रीत बुमराह पहले भारतीय बन सकते हैं मुंबई इंडियंस के लिए 150 विकेट लेने वाले

Jasprit Bumrah of Mumbai Indians
Jasprit Bumrah of Mumbai Indians. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा था। इंडियन प्रीमियर लीग में भी इस बेहतरीन गेंदबाज ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है और तमाम लोगों का दिल जीता है।

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की निगाहें एक शानदार रिकॉर्ड पर जरूर होगी। अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 148 विकेट आईपीएल में झटके हैं और अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ वो दो विकेट और ले लेते हैं तो बुमराह मुंबई इंडियंस की ओर से 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। उन्होंने 137 पारी में 195 विकेट झटके हैं।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp