KL Rahul हुए IPL 2024 से बाहर! अब ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा।
अद्यतन - फरवरी 29, 2024 11:48 पूर्वाह्न

IPL 2024: 3 Players who can replace KL Rahul as LSG Captain: आईपीएल 2024 22 मार्च से शुरू होने वाला है, सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जायंट्स 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने कैंपेन की शुरूआत करेगी। लेकिन इस बीच आईपीएल शुरू होने से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल कप्तान केएल राहुल चोटिल है, और वो इलाज के लिए लंदन चले गए हैं। केएल राहुल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का हिस्सा है।
केएल राहुल पहले टेस्ट मैच के बाद दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के बाद बाकी तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए थे। पांचवां टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। पांचवें टेस्ट से पहले केएल राहुल के फिट होने की संभावना बहुत कम है, और वो बाहर हो सकते हैं। केएल राहुल के चोट की गंभीरता को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल के शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। आज आपको बताते हैं कि केएल राहुल अगर आईपीएल से बाहर हो सकते हैं, तो कौन से 3 खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर सकते है।
IPL 2024: 3 Players who can replace KL Rahul as LSG Captain: केएल राहुल की जगह ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी
3. क्रुणाल पांड्या

केएल राहुल पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे। जिसके बाद क्रुणाल पांड्या को कप्तानी सौंपी गई थी। क्रुणाल पांड्या ने 6 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी, जिसमें से 3 में टीम को जीत मिली थी और एक मैच बेनतीजा रहा था। क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जायंट्स को प्लेऑफ में लेकर गए थे, लेकिन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रनों से मैच हारकर एलिमिनेट हो गई थी। केएल राहुल अगर बाहर होते हैं तो क्रुणाल पांड्या एक बार फिर लखनऊ सुपर जांयट्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।