IPL 2024: LSG के 5 विदेशी प्लेयर जो साबित हो सकते हैं बड़े मैच विनर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG के 5 विदेशी प्लेयर जो साबित हो सकते हैं बड़े मैच विनर

आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 24 मार्च को राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ खेलेगी लखनऊ

Lucknow Super Giants (Image Credit - X)
Lucknow Super Giants (Image Credit – X)

आईपीएल के आगामी सीजन का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि आईपीएल के 17वें सीजन की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है। जिसके लिए सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही है। बता दें कि आईपीएल की शुरूआत चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से होगी।

तो वहीं साल 2022 में टूर्नामेंट 2 नई टीमों के तौर पर शामिल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। अपने शानदार प्रदर्शन के बूते एलएसजी ने लगातार दो सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। हालांकि, टीम अभी तक एलिमिनेटर मुकाबले से आगे नहीं बढ़ सकी है।

दूसरी ओर, आईपीएल के आगामी सीजन में एक बार फिर टीम ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, बल्कि पहली बार टूर्नामेंट जीतने पर भी उसकी निगाहें रहने वाली हैं। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीम के विदेशी खिलाड़ियों को भी अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना होगा।

तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि LSG के उन पांच विदेशी खिलाड़ियों के बारे में जो आगामी सीजन में बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं-

5. क्विंटन डिकाॅक (Quinton de Kock)

Quinton de Kock
Quinton de Kock

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। डिकाॅक पारी की शुरूआत करने कप्तान केएल राहुल के साथ आते हैं, और अगर एक बार उनकी निगाहें क्रीज पर जम गई तो उन्हें एक बड़ी व तेजतर्रार पारी खेलने में समय नहीं लगता है।

आईपीएल के ओवरऑल प्रदर्शन के बारे में जानकारी दें तो डिकाॅक खेले गए 96 मैचों में 134.21 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 2907 रन बना चुके हैं। तो वहीं आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने 4 मैचों में 35.8 की औसत के कुल 143 रन बनाए थे।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp