IPL 2024: इन पांच विदेशी प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी दिखाएगी ठेंगा, ऑक्शन में रहेंगे अनसोल्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: इन पांच विदेशी प्लेयर्स को फ्रेंचाइजी दिखाएगी ठेंगा, ऑक्शन में रहेंगे अनसोल्ड

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर बड़ी बोली लग सकती है जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो अनसोल्ड जा सकते हैं।

Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)
Jason Holder. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होगा। तमाम क्रिकेट फैंस इस शानदार ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिनमें से 214 भारतीय हैं जबकि 119 विदेशी खिलाड़ी है।

विदेशी खिलाड़ियों की बात की जाए तो इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर बड़ी बोली लग सकती है जबकि कुछ ऐसे भी हैं जो अनसोल्ड जा सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन पर कोई भी फ्रेंचाइजी बोली नहीं लगा सकती है। इसके पीछे का मुख्य कारण यह हो सकता है कि इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में इतना अच्छा नहीं रहा है।

1- बेन कटिंग

longest sixes IPL 2016
Ben Cutting. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2016 के फाइनल मुकाबले में बेन कटिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंदों में 39 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि उस सीजन के बाद बेन कटिंग इस टूर्नामेंट में अपनी छाप बिल्कुल भी नहीं छोड़ पाए।

इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में उन्हें फिर से सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए देखा गया। हालांकि उस सीजन में उन्होंने चार मैच में सिर्फ 51 रन बनाए।  बेन कटिंग को इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 2.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उनका प्रदर्शन 2018 और 2019 संस्करण में काफी निराशाजनक रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के इस शानदार खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में अपना नाम दर्ज किया है और अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा है। पिछले कुछ समय से बेन कटिंग अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने में नाकाम रहे हैं और यही वजह है कि आगामी संस्करण में भी उन पर कोई भी टीम बोली नहीं लगाना चाहेगी।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp