IPL 2024 Auction: भारत से वर्ल्ड कप 2023 छीनने वाले ट्रैविस हेड पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बरसाए करोड़ों - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 Auction: भारत से वर्ल्ड कप 2023 छीनने वाले ट्रैविस हेड पर सनराइजर्स हैदराबाद ने बरसाए करोड़ों

इस मिनी-ऑक्शन में 77 स्लॉट भरने के लिए कुल 333 खिलाड़ी मैदान में उतरे हैं।

Travis Head (Pic Source-Twitter)
Travis Head (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन पहली बार देश से बाहर आयोजित किया गया है। आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) आज 19 दिसंबर 2023 को दुबई में कोका कोला एरेना में शुरू हो चूका है।

इस मिनी-ऑक्शन में 77 स्लॉट भरने के लिए कुल 333 खिलाड़ी मैदान में उतरे हैं। 47 स्लॉट भारतीय खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं, जबकि 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। सभी दस फ्रेंचाइजियों के पास आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) के लिए पर्स के रूप में 100 करोड़ रुपये हैं। इस बीच, यह पहली बार जब आईपीएल ऑक्शन एक महिला नीलामीकर्ता द्वारा आयोजित की जा रही है, और यह इतिहास मल्लिका सागर ने रचा है।

रोवमैन पॉवेल और ट्रैविस हेड पहले सेट में सबसे महंगे प्लेयर रहे

आपको बता दें, मल्लिका सागर पिछली दो महिला प्रीमियर लीग (WPL) निलमिंयां आयोजित कर चुकी हैं। इस बीच, आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में खिलाड़ियों का पहला सेट बल्लेबाजों का था। वेस्टइंडीज के T20I कप्तान रोवमैन पॉवेल का नाम पहला था, जिसके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (RR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच थोड़ी खींचतान हुई।

यहां पढ़िए: पंजाब टीम की हुई ‘बल्ले-बल्ले’, हर्षल पटेल को अपनी टीम में शामिल कर के प्रीति जिंटा भी हुई उत्साहित

जिसके बाद संजू सैमसन की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने धाकड़ ऑलराउंड बल्लेबाज को 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I मैच में आखिरी ओवर में 24 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा।

SRH ने Travis Head पर बरसाए करोड़ों

जिसके बाद आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के हीरो ट्रैविस हेड (Travis Head) की बारी आई। जिसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी काफी जोर लगाया, लेकिन ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 6.80 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल करने में कामयाब रही।

close whatsapp
सचिन तेंदुलकर के अलावा ये 8 फेमस क्रिकेटर्स पहनते हैं नंबर-10 की जर्सी फैंस के लिए बुरी खबर, अफगानिस्तान में क्रिकेट पर लगेगा बैन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज- IND vs BAN के बीच टेस्ट में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी- 2024 में T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट- अचानक ईशान किशन की हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, और फिर ठोक दिया शतक WTC में सबसे ज्यादा “प्लेयर ऑफ द मैच” जीतने वाले खिलाड़ी- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में जानें कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? T20I के डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज-