IPL 2024 GT vs DC: Match 32 के लिए दोनों टीमों की संभावित बेस्ट प्लेइंग XI
दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा ये मैच
अद्यतन - Apr 16, 2024 12:16 pm

एक बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) और साल 2020 आईपीएल सीजन की उपविजेता रही दिल्ली कैपिटल्स (DC), आईपीएल 2024 के 32वें मैच में एक दूसरे का सामना करने के लिए एकदम तैयार हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं इस मैच में एक दूसरे से भिड़ने से पहले दिल्ली की टीम फाॅर्म में होगी, क्योंकि वे अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आ रहे हैं। तो वहीं गुजरात ने भी अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को उन्हीं के घर में जाकर हराया था।
गुजरात टाइटंस (GT)
गुजरात टाइटंस के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो वे जारी सीजन में खेले गए 6 मैचों में से सिर्फ 3 में ही जीत हासिल कर पाए हैं, जबकि इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त पाॅइंट्स टेबल में 6 अंक लिए 7वें स्थान पर मौजूद है। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्हें होम एडवांटेज मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो वे अभी तक जारी सीजन में खेले गए 6 मैचों में सिर्फ दो में जीत ही हासिल कर पाए हैं। चेन्नई और लखनऊ के खिलाफ दिल्ली ने जीत हासिल की है, जबकि पंजाब, राजस्थान, कोलकाता और मुंबई से उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी ठीक नजर आ रही है, लेकिन गुजरात के खिलाफ उसकी डेथ ओवर गेंदबाजी हार का बड़ा कारण बन सकती है। हालांकि, कुलदीप और मुकेश की वापसी से गेंदबाजी को मजबूती मिली है।
गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जाॅनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर: शरत बीआर, शाहरुख खान, दर्शन नालकंडे, आर साई किशोर, मानव सुथार।
दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: पृथ्वी शाॅ, डेविड वाॅर्नर, साई होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: जाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे।