IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर दीप दासगुप्ता ने रोहित शर्मा से की अपील - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर दीप दासगुप्ता ने रोहित शर्मा से की अपील

दीप दासगुप्ता का मानना है कि अगर रोहित शर्मा को अगले साल के मेगा ऑक्शन में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें आगामी मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)

इस समय खेले जा रहे हैं इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ की दौड़ से मुंबई इंडियंस बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इस सीजन में काफी निराशाजनक रहा। यही नहीं टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक आईपीएल 2024 में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता का मानना है कि अगर रोहित शर्मा को अगले साल के मेगा ऑक्शन में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें आगामी मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। बता दें, रोहित शर्मा ने अभी तक आईपीएल 2024 में 11 मैच में 154.50 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। दीप दासगुप्ता के मुताबिक मुंबई इंडियंस के इस सीजन के बचे हुए मुकाबलों में रोहित शर्मा को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

दीप दासगुप्ता ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘आप अपनी टीम की इज्जत को बचाने के लिए खेल रहे हैं। यही नहीं आप प्रोफेशनल क्रिकेटर की तरह खेल रहे हैं और आपको अपनी इज्जत भी बचानी है। जब भी आप मैदान पर खेलने के लिए उतरते हैं तब आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना होता है। अगले साल मेगा ऑक्शन भी है और इसे भी भूलना नहीं चाहिए। अगर आपकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाई है तो भी आपको व्यक्तिगत रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा और सबको यह बताना होगा कि मैं सभी चुनौतियों के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’

टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी: दीप दासगुप्ता

पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि अगर रोहित शर्मा अपने जोन में वापस आ जाते हैं तो इससे आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को भी काफी मदद मिलेगी। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट इसी साल जून महीने से शुरू हो रहा है और भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। दासगुप्ता के मुताबिक रोहित शर्मा को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले अपन जोन में वापस आना बेहद जरूरी होगा।

दीप दासगुप्ता ने आगे कहा कि, ‘रोहित जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं तब से वो स्क्वॉड के सबसे महत्वपूर्ण पहलू रहे हैं। उन्होंने पहले भी टॉप ऑर्डर में भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उन्हें फिर से अपने जोन में वापस आना होगा। आगामी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए