IPL 2024: 'फर्क नहीं पड़ता...'- MI के लिए GT का साथ छोड़ने वाले हार्दिक पांड्या पर मोहम्मद शमी ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘फर्क नहीं पड़ता…’- MI के लिए GT का साथ छोड़ने वाले हार्दिक पांड्या पर मोहम्मद शमी ने दिया चौंकाने वाला बयान

मोहम्मद शमी ने कहा शुभमन गिल किसी से कम नहीं है, और उसके पास सभी का सपोर्ट है।

Hardik Pandya and Mohammad Shami. (Image Source: BCCI-IPL)
Hardik Pandya and Mohammad Shami. (Image Source: BCCI-IPL)

भारतीय क्रिकेट टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस (GT) के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के गुजरात का साथ छोड़कर मुंबई इंडियंस (MI) से जुड़ने के फैसले पर बड़ा बयान दिया है।

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक बार फिर आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, और सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें पांच बार की चैंपियन फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया है। भारतीय ऑलराउंडर ने आगामी आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी को ठोकर मारकर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस (MI) का हाथ थाम लिया है।

Hardik Pandya के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता: Mohammad Shami

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गुजरात टाइटंस (GT) को पिछले दो आईपीएल सीजनों में फाइनल में पहुंचाया था और अपने पहले ही सीजन 2022 में GT को खिताब दिलाया था, लेकिन अब वह मुंबई से जुड़ गए हैं, जिस पर काफी बवाल भी पहले ही मच चूका है। अब मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कहा किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता हैं, और फिर गुजरात टाइटंस (GT) ने हार्दिक को पूरी जिंदगी के लिए थोड़े साइन किया था।

यहां पढ़िए: IND vs AFG 2024: ‘आपको गेंद पर हुक्म चलाने….’- सलमान बट ने T20I क्रिकेट में शुभमन गिल के संघर्ष पर दिया बड़ा बयान

मोहम्मद शमी ने न्यूज 24 के हवाले से कहा, ”किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता। देखिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन जा रहा है, और किसके लिए खेल रहा है। आपको टीम का बैलंस देखना होगा। हार्दिक GT में थे, उन्होंने अच्छी कप्तानी की। वह हमें दोनों सीजनों में फाइनल तक ले गए और हमने एक बार टाइटल जीता। लेकिन गुजरात ने पूरी लाइफ के लिए हार्दिक को साइन नहीं किया था।”

Shubman Gill किसी से कम नहीं हैं: Mohammad Shami

मोहम्मद शमी ने आगे कहा, “टीम में रुकना या छोड़कर जाना, हार्दिक का अपना खुद का फैसला है। अब शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, तो उन्हें अनुभव भी मिलेगा। किसी दिन वह भी GT छोड़कर जा सकता है, और यह खेल का एक हिस्सा है। खिलाड़ी आते हैं और चले जाते हैं। जब आप कप्तान बनते हैं तो आपको अपने प्रदर्शन का ध्यान रखते हुए इस जिम्मेदारी को संभालना महत्वपूर्ण होता है।

वो जिम्मेदारी इस बार शुभमन को सौंपी गई है। उनके मन में कुछ बोझ हो सकता है, लेकिन वह किसी से कम नहीं हैं। इसलिए उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको खिलाड़ियों को अच्छे से मैनेज करना होगा और अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना होगा।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए