IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के MI कैंप में शामिल होने की तारीख सामने आते ही ग्लेन मैक्ग्रा ने जारी की कड़ी चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: जसप्रीत बुमराह के MI कैंप में शामिल होने की तारीख सामने आते ही ग्लेन मैक्ग्रा ने जारी की कड़ी चेतावनी

जसप्रीत बुमराह धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट के बाद से ब्रेक पर हैं।

Glenn McGrath and Jasprit Bumrah. (Image Source: Getty Images/IPL)
Glenn McGrath and Jasprit Bumrah. (Image Source: Getty Images/IPL)

Indian Premier League 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को बिना किसी चोट के पार कर लिया है, और अब हर एक फैन उम्मीद कर रहा होगा कि वह अगले तीन महीने चलने वाला आईपीएल 2024 भी इसी तरह काट ले, क्योंकि उसके बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है।

इस बीच, 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने आने वाले दिनों में चोट से बचने के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीच-बीच में ब्रेक लेते रहने की सलाह दी है, क्योंकि उनके गेंदबाजी एक्शन, रन-अप और कदमों से उन्हें चोट लग सकती है।

Glenn McGrath ने Jasprit Bumrah को दी चेतावनी

PTI के अनुसार, ग्लेन मैक्ग्रा ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन में बात करते हुए कहा: “जसप्रीत बुमराह गेंद फेंकते समय आखिरी दो कदम जो लेता है, वह सिर्फ क्रीज में ताकत लगाता है। इस प्रकार, उसकी गति बढ़ जाती है, और यहीं से उसे गति मिलती है।

बुमराह जैसे खिलाड़ी को ऑफ-सीजन की जरूरत है, क्योंकि वह हर गेंद में अपना बहुत कुछ झोंक देता है। इतना अधिक प्रयास लगाने के कारण उसे एक ब्रेक की जरूरत होती है। अगर वह खेलना जारी रखता है, तो उसके बॉलिंग एक्शन को देखते हुए उस पर काफी दबाव बनेगा, जिससे उसका चोटिल होना तय है, जैसा कि पहले भी हो चुका है।”

इस तारीख को MI कैंप से जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह

इस बीच, जसप्रीत बुमराह अभी तक मुंबई इंडियंस (MI) कैंप में शामिल नहीं हुए हैं और अब कहा जा रहा है कि स्टार तेज गेंदबाज 24 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपने पहले आईपीएल 2024 मैच के लिए 21 मार्च को अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे।

बुमराह धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट के बाद से ब्रेक पर हैं। हालांकि, वह सुपर फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने News18 के हवाले से कहा, “हां, जसप्रीत बुमराह 21 मार्च को सीधे अहमदाबाद में MI से जुड़ेंगे। 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच से पहले उन्हें वहां दो-तीन दिनों का अच्छा अभ्यास करना होगा।”

close whatsapp