Ishant Sharma

IPL 2024: PBKS vs DC मुकाबले के दौरान इशांत शर्मा का मुड़ा टखना, बढ़ी दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन

इशांत शर्मा ने दो ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर शिखर धवन का कीमती विकेट हासिल किया

Ishant Sharma (Pic Source-X)
Ishant Sharma (Pic Source-X)

आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीमें आज आमने-सामने थीं। DC के लिए यह काफी अहम मुकाबला रहा, क्योंकि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने वापसी की। हालांकि, इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के रूप में टीम को झटका लगा, जब वह फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए।

दरअसल, दूसरी पारी के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज बाउंड्री पर गेंद को रोकने की कोशिश कर रहे थे, इसी समय उनके टखने में चोट लग गई। जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखे। तुरंत फिजियो मैदान में आए और फिर उन्हें मैच को बीच में छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

2 ओवर में 16 रन देकर चटकाया धवन का विकेट

चोटिल होने से पहले इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अच्छी लय में दिखे थे। उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर शिखर धवन का कीमती विकेट हासिल किया। इसके अलावा अपने ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को भी रन आउट किया। टीम उम्मीद कर रही होगी कि उनकी चोट गंभीर न हो।

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) पिछले सीजन के दूसरे हॉफ में प्रभावशाली गेंदबाजी की। 2023 सीजन में खेलने से पहले ईशांत 2014 के बाद से केवल एक बार सीजन के 10 मैचों का हिस्सा थे। दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन पर विश्वास दिखाया और अपने साथ बरकरार रखा।

DC को ट्रॉफी की दरकार

दिल्ली टीम की बात करें तो अपने अभी तक के आईपीएल सफर में वह कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। जबकि फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से लेकर कोचिंग स्टाफ में कई बार सुधार किया है। श्रेयस अय्यर के बाद ऋषभ पंत ने 2021 और 2022 में टीम की कप्तानी की, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण 2023 में डेविड वॉर्नर ने टीम का नेतृत्व किया।

अब 2024 सीजन में ऋषभ पंत फिर से कप्तानी की बागडोर संभाल रहे हैं। और उम्मीद कर रहे होंगे कि दिल्ली को उसका पहला टाइटल दिलाए।

close whatsapp