PBKS vs DC

IPL 2024: एक नजर डालिए PBKS vs DC मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

PBKS की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आई गई

PBKS vs DC (Pic Source-X)
PBKS vs DC (Pic Source-X)

IPL 2024 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 19.2 ओवर 6 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। सैम करन ने पंजाब के लिए 47 गेंदों में 63 रन बनाए। वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रनों का स्कोर खड़ा किया। शाई होप (Shai Hope) ने सर्वाधिक 33 रनों का योगदान दिया। वहीं डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने क्रमश: 29 व 20 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 21 रन बनाए। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए।

Rishabh Pant की वापसी

वहीं Rishabh Pant ने करीब डेढ़ साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। हालांकि, बल्लेबाजी करते हुए वह कुछ खास नहीं कर सके। 13 गेंदों में पंत ने 18 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे। बल्लेबाजी के लिए जब वह मैदान में उतरे तो दर्शकों ने खड़े होकर उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया।

आखिरी ओवर में अभिषेक पोरेल की आतिशी बल्लेबाजी

दिल्ली कैपिटल्स के Abishek Porel ने आखिरी ओवर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने Harshal Patel के आखिरी ओवर में तीन चौके और दो लगाते हुए कुल 25 रन बटोरे। अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक पेरोल ने 10 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे।

इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम ने सैम करन के शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 175 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने शुरुआत में तेजी से रन बटोरे, लेकिन चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर ईशांत शर्मा ने धवन (22) को बोल्ड कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उसी ओवर में बेयरस्टो (9) भी रन आउट हो गए।

सैम करन की अर्धशतकीय पारी

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद प्रभसिमरन सिंह और सैम करन ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए एक अहम साझेदारी बनाई। प्रभसिमरन ने 26 रन बनाए। वहीं जितेश शर्मा सस्ते में आउट हो गए। 100 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाने के बाद पंजाब मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन सैम करन एक छोर से खड़े रहे और उन्हें लिविंगस्टोन का पूरा सहयोग मिला।

दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी बनाते हुए पंजाब किंग्स को जीत के करीब पहुंचा दिया। ऐसा लग रहा था कि सैम टीम को जीत दिलाकर वापस लौटेंगे, लेकिन 19वें ओवर में खलील अहमद ने तीसरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर शशांक सिंह बिना खाता खोले चलते बने। दो गेंदों में दो विकेट लेकर खलील अहमद ने मैच को रोमांचक बना दिया। मगर 20वें ओवर में लिविंगस्टोन ने सिक्स लगाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

यहां देखें PBKS vs DC मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स

 

 

close whatsapp