IPL 2024: CSK की कप्तानी में बदलाव के बाद PBKS ने भी लिया बड़ा फैसला; जितेश शर्मा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: CSK की कप्तानी में बदलाव के बाद PBKS ने भी लिया बड़ा फैसला; जितेश शर्मा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

जितेश शर्मा ने 2023 में भारत के लिए अपना T20I डेब्यू भी किया और अब तक 9 मैच खेले हैं।

Shikhar Dhawan, Jitesh Sharma and Ruturaj Gaikwad. (Image Source: IPL/PBKS)
Shikhar Dhawan, Jitesh Sharma and Ruturaj Gaikwad. (Image Source: IPL/PBKS)

Indian Premier League 2024: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को आईपीएल 2024 से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) ने 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से पहले जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को अपना नया उप-कप्तान नियुक्त किया है।

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आज 21 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2024 के ओपनर से पहले कप्तान के फोटोशूट के दौरान जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को पंजाब किंग्स (PBKS) के नए उप-कप्तान के रूप में चुनने की घोषणा की।

PBKS ने Jitesh Sharma को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

जितेश शर्मा ने आईपीएल 2024 के कैप्टैन्स डे फोटोशूट के दौरान कप्तान शिखर धवन के स्थान पर पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रतिनिधित्व किया। युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने शेष नौ कप्तानों के साथ आईपीएल ट्रॉफी के साथ पोज दिया, जिसमें नए कप्तान शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस) और ऋतुराज गायकवाड़ (CSK) भी शामिल थे।

आपको बता दें, पंजाब किंग्स (PBKS) अपने आईपीएल 2024 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को मुल्लांपुर के नए महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ करेगी। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश ने PBKS के लिए 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था, और तब से फ्रेंचाइजी के लिए 26 मैच खेले हैं और अब तक 543 रन बनाए हैं। उन्होंने 2023 में भारत के लिए अपना T20I डेब्यू भी किया और अब तक 9 मैच खेले हैं।

यहां देखिए आईपीएल 2024 के लिए PBKS का स्क्वॉड:

बल्लेबाज

शिखर धवन (कप्तान), रिले रोसौव, हरप्रीत भाटिया, शिवम सिंह, अथर्व तायडे, विश्वनाथ सिंह, आशुतोष शर्मा

विकेटकीपर

जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह

ऑलराउंडर

सिकंदर रजा, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, ऋषि धवन, शशांक सिंह, क्रिस वोक्स

गेंदबाज

कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर, वी कवरप्पा, टी त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार

close whatsapp