IPL 2024: जाने पिछली बार जब RR ने KKR के खिलाफ मैच खेला था तो क्या हुआ था?
आईपीएल के जारी सीजन का आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला जाएगा।
अद्यतन - May 19, 2024 3:45 pm

राजस्थान राॅयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच जारी आईपीएल सीजन का आखिरी लीग मैच आज 19, मई रविवार को होने जा रहा है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी में खेला जाएगा।
दोनों टीम आईपीएल इतिहास में कुल 29 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर का नजर आ रहा है। दोनों ही टीमों ने हेड टू हेड के रूप में 14-14 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला था। आइए जानते हैं कि जब राजस्थान और कोलकाता आखिरी बार भिड़ी थी तो क्या हुआ था?
राजस्थान ने कोलकाता पर हासिल की थी जीत
बता दें कि आखिरी बार राजस्थान राॅयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी सीजन में 16 अप्रैल को 31वां मैच ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया था। इस मैच में राजस्थान ने कोलकाता के खिलाफ उसी के होम ग्राउंड पर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी।
राजस्थान राॅयल्स ने टाॅस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए थे। केकेआर के लिए ऑलराउंडर सुनील नारायण ने ताबड़तोड़ अंदाज में 56 गेंदों में 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
तो वहीं जब राजस्थान राॅयल्स इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (19) और संजू सैमसन (12) के विकेट जल्दी गंवाने के बाद, एक छोर से लगातार विकेट गिरना चालू रहा था, लेकिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने दूसरा छोर संभाल के रखा था। मैच में वह 60 गेंदों में 107* रन बनाकर नाबाद रहे थे। बटलर की इस नाबाद शतकीय पारी के दम पर राजस्थान ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी।
साथ ही बता दें कि अगर आज राजस्थान राॅयल्स कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है, तो वह पाॅइंट्स टेबल में टाॅप दो में अपना स्थान पक्का कर लेगी।