IPL 2024: मैच-36, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच प्रीव्यू - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: मैच-36, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच प्रीव्यू

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा।

KKR vs RCB (Image Credit- Twitter X)
KKR vs RCB (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 21 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अभी तक के सीजन में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 6 मैच में चार में जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

आठ अंकों के साथ कोलकाता आईपीएल 2024 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस सीजन में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 7 मैच में एक में जीत दर्ज की है जबकि 6 में टीम को हार झेलनी पड़ी है। आगामी मैच को दोनों ही टीमें अपने नाम जरुर करना चाहेगी। कोलकाता टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।

सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण और फिल साल्ट दोनों ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। सुनील नारायण ने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ महत्वपूर्ण शतक बनाया था। गेंदबाजी में हर्षित राणा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वही आरसीबी की ओर से विराट कोहली के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। दिनेश कार्तिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 83 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।

हालांकि टीम की गेंदबाजी इस समय बिल्कुल ही आउट ऑफ फॉर्म है। कोई भी गेंदबाज इस सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। यही एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसकी वजह से आरसीबी मैच में वापसी करने में भी नाकाम रहा है।

कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन में बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। यहां आईपीएल 2024 में अभी तक तीन मैच खेले गए हैं और पहली पारी का औसत स्कोर 197 रन रहा है। तीन में से दो मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीता है। यह मैच दिन में खेला जाएगा इसलिए ओस का कोई भी महत्व नहीं रहेगा। शुरुआत में पिच थोड़ी धीमी रहेगी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा टीम के लिए बल्लेबाजी आसान हो जाएगी।

संभावित प्लेइंग XI

कोलकाता नाइट राइडर्स

चोटिल होने की वजह से पिछले पांच मैच में नितीश राणा भाग नहीं ले पाए थे और आरसीबी के खिलाफ उन्हें रमनदीप सिंह की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। युवा बल्लेबाज Angkrish Raghuvanshi ने इस सीजन में कुछ अच्छी पारी खेली है। कोलकाता टीम में नितीश राणा के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी का बदलाव नहीं हो सकता है।

संभावित प्लेइंग XI

फिल साल्ट, सुनील नारायण, Angkrish Raghuvanshi, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा

इंपैक्ट खिलाड़ी: रिंकू सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

आरसीबी ने अपने पिछले मैच में सिराज और ग्लेन मैक्सवेल को प्लेइंग XI से बाहर किया था। यह दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता के खिलाफ भी बाहर ही रहेंगे। कोलकाता के खिलाफ सिराज को मौका इसलिए दिया जा सकता है क्योंकि उनका प्रदर्शन इस टीम के खिलाफ काफी अच्छा रहा है।

संभावित प्लेइंग XI:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन

इंपैक्ट खिलाड़ी: Vijaykumar Vyshak

हेड टू हेड रिकॉर्ड:

अभी तक दोनों टीमों के बीच 33 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 मुकाबले जीते हैं जबकि आरसीबी ने 14 मैच अपने नाम किए है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए