तो इस तारीख और जगह पर होगा आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन - क्रिकट्रैकर हिंदी

तो इस तारीख और जगह पर होगा आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन

आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। साथ ही खिलाड़ियों के रिटेंशन और ट्रेड की डेडलाइन 26 नवंबर को है।

Chennai Super Kings (Photo Source: BCCI/IPL)
Chennai Super Kings (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मिनी ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। साथ ही खिलाड़ियों के रिटेंशन और ट्रेड की डेडलाइन 26 नवंबर को है।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस शानदार टूर्नामेंट को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस ट्रॉफी को पांचवीं बार जीता था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दर्ज की और अंत में फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया।

अब आगामी सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। सिर्फ चेन्नई फ्रेंचाइजी ही नहीं बल्कि बाकी टीमें भी इस सत्र को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। तमाम लोग पिछले काफी समय से आईपीएल 2024 के ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

रोमारियो शेफर्ड आगामी आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के पहले मुंबई इंडियंस ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें, वेस्टइंडीज के बेहतरीन गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड आगामी आईपीएल सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

मुंबई इंडियंस ने उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स से ट्रेड किया है। रोमारियो शेफर्ड के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। रोमारियो शेफर्ड का प्रदर्शन टी-20 क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से भी कई महत्वपूर्ण मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की है।
रोमारियो शेफर्ड ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से 31 टी-20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 37.62 के औसत और 153.57 के स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं। यही नहीं गेंदबाजी में उन्होंने 29.71 के औसत से 31 विकेट हासिल किए हैं। पिछले सीजन में शेफर्ड को LSG ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन अब उन्हें MI की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए