IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs PBKS मैच-11 के बाद Orange Cap & Purple Cap की ताज़ा सूची

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: LSG vs PBKS, मैच-11 का Result, और कौन है ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में आगे.?

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल क्या है, जानें-

LSG vs PBKS (Photo Source: IPL Official Website)
LSG vs PBKS (Photo Source: IPL Official Website)

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच 30 मार्च को इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बोर्ड पर लगाए थे।

क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली थी। वहीं निकोलस पूरन (42) और क्रुणाल पांड्या (43*) ने अहम योगदान दिया था। पंजाब किंग्स के लिए सैम करन ने 4 ओवर में 28 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया था।

पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना पाई, और लखनऊ ने 21 रनों से जीत दर्ज की। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने 50 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किया, वहीं मोहसिन खान ने 2 विकेट लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की सूची का ताजा हाल क्या है, आइए आपको बताते हैं-

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: मैच-11 के बाद ऑरेंज कैप की ताजा सूची

नंबर बल्लेबाज टीम रन मैच गेंदें औसत हाईस्ट स्कोर स्ट्राइक रेट 4s 6s 100s 50s
1 विराट कोहली RCB 181 3 128 90.5 83 141.41 15 7 2
2 हेनरिक क्लासेन SRH 143 2 63 143 80 226.98 4 15 2
3 शिखर धवन PBKS 137 3 103 45.67 70 133.01 16 4 1
4 रियान पराग RR 127 2 74 127 84 171.62 8 9 1
5 निकोलस पूरन LSG 106 2 62 106 64 170.97 7 7 1

IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: मैच-11 के बाद पर्पल कैप की ताजा सूची

नंबर गेंदबाज टीम विकेट मैच ओवर सर्वश्रेष्ठ गेंदें औसत इकॉनमी रन 4-Fers 5-Fers
1 मुस्तफिजुर रहमान CSK 6 2 8 4/29 48 9.83 7.38 59 1
2 हर्षित राणा KKR 5 2 8 3/33 48 14.4 9 72
3 कगिसो रबाडा PBKS 4 3 12 2/23 72 24.25 8.08 97
4 सैम करन PBKS 4 3 8 3/28 48 17 8.5 68
5 आंद्रे रसल KKR 4 2 6 2/25 36 13.5 9 54

close whatsapp