IPL 2024, RR vs LSG: संजू सैमसन की कप्तानी पारी पड़ी लखनऊ पर भारी, राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से जीता मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024, RR vs LSG: संजू सैमसन की कप्तानी पारी पड़ी लखनऊ पर भारी, राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से जीता मैच

राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 20 रनों से जीत दर्ज की।

RR vs LSG, IPL 2024
RR vs LSG, IPL 2024 (Photo Source: X)

IPL 2024, RR vs LSG: आईपीएल 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 24 मार्च को जयपुर में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बोर्ड पर लगाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई और राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से शानदार जीत दर्ज की।

RR vs LSG: संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका दूसरे ओवर में लगा था। ओपनर जोस बटलर 11 रन बनाकर नवीन उल हक के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। यशस्वी जायसवाल अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर में मोहसिन खान के खिलाफ खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। फिर संजू सैमसन और रियान पराग के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई।

रियान पराग 15वें ओवर में 29 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन ने 52 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल ने 20 रन की नाबाद पारी खेल अहम योगदान दिया। लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं मोहसिन खान और रवि बिश्नोई के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

रन चेज में फेल हुई लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

RR vs LSG, लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी खराब शुरूआत मिली। ट्रेंट बोल्ट ने क्विंटन डी कॉक (4) और देवदत्त पडिक्कल (0) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद चौथे ओवर में आयुष बडोणी 1 रन बनाकर नांद्रे बर्गर के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। दीपक हुड्डा और केएल राहुल के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। लेकिन 8वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने दीपक हुड्डा (26) को आउट कर राजस्थान रॉयल्स को बड़ी सफलता दिलाई।

केएल राहुल और निकोलस पूरन की साझेदारी टीम को जीत की ओर ले जा रही थी। लेकिन 17वें ओवर में संदीप शर्मा ने केएल राहुल को आउट कर लखनऊ को बड़ा झटका दिया। निकोलस पूरन और केएल राहुल के बीच पांचवें विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल ने 44 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रनों की पारी खेली। लखनऊ को आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी।

आवेश खान ने शुरूआत वाइड गेंद के साथ की थी। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स मात्र 6 रन बना पाई और राजस्थान रॉयल्स ने 20 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। निकोलस पूरन ने 41 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिया। वहीं नांद्रे बर्गर, अश्विन, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन

close whatsapp