श्रेयस अय्यर ने RR के खिलाफ आईपीएल के नियम का उल्लंघन किया, अब 12 लाख का जुर्माना देने को तैयार हो जाए KKR कप्तान - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर ने RR के खिलाफ आईपीएल के नियम का उल्लंघन किया, अब 12 लाख का जुर्माना देने को तैयार हो जाए KKR कप्तान

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के आचार संहिता के तहत स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया है और यह उनका सीजन का पहला अपराध है।

Shreyas Iyer (Image Credit- IPL/X)
Shreyas Iyer (Image Credit- IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 16 अप्रैल को कोलकाता की ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेहतरीन मैच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराया।

कोलकाता टीम के गेंदबाज इस मैच में अच्छी गेंदबाजी करने में नाकाम रहे और इसी वजह से उन्हें हार झेलनी पड़ी। हालांकि इस हार के अलावा कोलकाता टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर उनकी टीम के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के आचार संहिता के तहत स्लो ओवर रेट का उल्लंघन किया है और यह उनका सीजन का पहला अपराध है।

बता दें, श्रेयस अय्यर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। श्रेयस अय्यर पहले ही इस बात से काफी निराश थे कि उनकी टीम जो पहली पारी के खत्म होने के बाद काफी मजबूत स्थिति में थी वो राजस्थान के खिलाफ मैच हार गई। हालांकि अब उन्हें 12 लाख का जुर्माना भी देना पड़ेगा।

श्रेयस अय्यर ने सुनील नारायण की जमकर प्रशंसा की

कोलकाता टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर सुनील नारायण ने इस मैच में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 109 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 13 चौके और छह छक्के जड़े थे। यही नहीं नारायण ने गेंदबाजी में भी अपनी छाप छोड़ी थी और चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके थे।

मैच खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि, ‘सुनील नारायण हमारी टीम के महत्वपूर्ण पहलू हैं और उन्होंने हर मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि सुनील हमारी टीम में है। मैंने वरुण चक्रवर्ती को आखिरी ओवर इसलिए दिया क्योंकि उस समय पांच फील्डर 30 यार्ड घेरे के अंदर थे और दबाव दोनों के ऊपर था। आज यहां बहुत गर्मी थी। मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अपनी गलती से सीखेंगे और जबरदस्त वापसी करेंगे। हमारे पास कुछ दिनों का ब्रेक है। अंत में यह बहुत ही अच्छा मैच था और मैं अपने सभी खिलाड़ियों से काफी खुश हूं।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए