आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर, नितीश राणा को उपकप्तान नियुक्त किया गया
चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भाग नहीं ले पाए थे।
अद्यतन - Dec 14, 2023 3:41 pm

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान और उपकप्तान की घोषणा कर दी है। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे जबकि उपकप्तानी का जिम्मा नितीश राणा को सौंपा गया है।
चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भाग नहीं ले पाए थे। यही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र के फाइनल में भी भारतीय टीम को उनकी कमी बहुत खली थी। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और तमाम लोगों का दिल जीता था।
बता दें, श्रेयस अय्यर भारत की ओर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 530 रन जड़े थे। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में श्रेयस अय्यर की अनुपलब्धता में फ्रेंचाइजी ने नितीश राणा को टीम का कप्तान नियुक्त किया था।
लेकिन अब तमाम फैंस इस बात से खुश है कि आगामी संस्करण में श्रेयस अय्यर ही कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं नितीश राणा इस बात से काफी खुश होंगे की फ्रेंचाइजी ने उन्हें उपकप्तान बनाया है।
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने दिया बड़ा बयान
Quick Update 👇#IPL2024 @VenkyMysore @ShreyasIyer15 @NitishRana_27 pic.twitter.com/JRBJ5aEHRO
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 14, 2023
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, ‘ हमारे लिए बहुत ही बुरी खबर थी कि श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 में भाग नहीं ले पाए थे। हम लोग इस बात से बहुत ही खुश है कि अब श्रेयस वापसी कर चुके हैं और वो टीम की कप्तानी करेंगे। जिस तरीके से उन्होंने चोट लगने के बाद अपने ऊपर काफी काम किया था और जिस तरीके से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की वो सच में कमाल की बात है।
पिछले सीजन में नितीश राणा ने टीम की कप्तानी की थी लेकिन इस बार वो उपकप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पिछले संस्करण में नितीश राणा ने बहुत ही अच्छा काम किया था। हमें पूरी उम्मीद है कि आगामी सीजन में भी यह दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।’