टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे Siraj, GT के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर जीता "प्लेयर ऑफ द मैच" अवॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटे सिराज, GT के खिलाफ 2 विकेट चटकाकर जीता “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के कुछ दिनों पहले से बुरी तरह बीमार थे मोहम्मद सिराज

Siraj (Photo Source: BCCI/IPL)
Siraj (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024: RCB vs GT, Mohammad Siraj Won POTM Award: आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 4 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के बाद RCB पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है, और प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। मुकाबले में गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 147 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 38 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज (M Siraj), जिन्होंने पावरप्ले में दो बड़े विकेट चटकाए थे। सिराज को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Siraj ने गिल और साहा का लिया था विकेट

गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करते हुए बहुत खराब शुरुआत मिली थी, जिसका सबसे बड़ा कारण मोहम्मद सिराज (M Siraj) थे। उन्होंने अपने स्पैल के पहले ओवर रिद्धिमान साहा (1) को आउट किया था। फिर चौथे ओवर में शुभमन गिल (2) को पवेलियन भेजा था। पावरप्ले में सिराज की गेंदबाजी के चलते GT को तगड़ा झटका लगा, जिससे टीम उबर नहीं पाई।

मोहम्मद सिराज (M Siraj) ने फिर डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी की, 17वें ओवर में उन्होंने 9 रन और 19वें ओवर में 11 रन दिए। सिराज ने 4 ओवर में 7.25 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए।

मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार था- सिराज

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद मोहम्मद सिराज (M Siraj) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

मैं वास्तव में पिछले कुछ दिनों से बीमार था, मुझे लगा कि मैं आज नहीं खेल पाऊंगा लेकिन मैं वास्तव में खेलना चाहता था इसलिए यह बहुत अच्छा था कि मैं ऐसा कर सका। इस साल नई गेंद से काफी अभ्यास करने के बाद आज सफलता मिली, मुझे पिछले साल की याद आ गई। जब मैं सुबह उठा तो मैंने सोचा कि मैं नहीं खेल पाऊंगा और मुझे आराम करना चाहिए। मैंने वही प्रकट किया जो मैं करना चाहता था और वही हुआ। रेड और व्हाइट बॉल के क्रिकेट के बीच स्विच करना आसान नहीं है। आपको यहां हर गेंद पर अपना 110% देना होगा।

 

close whatsapp