SRH MI Pitch & Weather Report ground stats

IPL 2024: SRH vs MI: मैच के दौरान कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम और पिच का मिजाज, जानिए यहां

27 मार्च को हैदराबाद में आमने-सामने होंगी कमिंस और पांड्या की टीम।

Rajiv Gandhi International Stadium (Image Credit- Twitter)
Rajiv Gandhi International Stadium (Image Credit- Twitter)

हैदराबाद के फैंस को 27 मार्च 2024 को एक बार फिर ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्यां में फैंस मैदान में मौजूद रहेंगे। यह सीजन इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान वहां की हैदराबाद की पिच और मौसम कैसी रहेगी।

IPL 2024: SRH vs MI: हैदराबाद की पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर अब तक जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है। यानी इसका मतलब साफ़ है कि, यहां बल्लेबाजों राज रहता है। हालांकि, पारी की शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में काफी मदद मिलती है, जिसका फायदा गेंदबाज जरूर उठाना चाहेंगे। राजीव गांधी स्टेडियम बाकी मैदानों के मुकाबले थोड़ा बड़ा है, ऐसे में यहां गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना उतना आसान नहीं होगा। हालांकि टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी कुछ भी कर सकती हैं। यहां दोनों ही टीमों के लिए एक जैसा मौका रहता है।

IPL 2024: SRH vs MI: कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम?

Accuweather की माने तो मैच की शुरुआत में हैदराबाद का मौसम 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जो बाद में थोड़ा गिरकर 29 डिग्री तक चला जाएगा। इस मैच के दौरान बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और यहां ह्यूमिडिटी 46% के आस पास रहेगी रहेगी। ऐसे में उम्मीद यही कि फैंस को कल पूरे 40 ओवर का एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

IPL Stats & records (राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के रिकॉर्ड एंड स्टैट्स)

इस मैदान पर अब तक कुल 71 IPL मैच खेले गए हैं। जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों (31) की तुलना में अधिक मैच (40) जीते हैं। तेज गेंदबाज 26.88 की औसत से 531 विकेट लेकर अधिक सफल रहे हैं जबकि स्पिनर्स ने 31.84 की औसत से 223 विकेट लिए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 है।

कुल मैच 71 
पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 40 
दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता 31 
नो रिजल्ट 0 
पहली पारी का औसत स्कोर 159 
हाईएस्ट टीम टोटल 231 
सर्वाधिक लक्ष्य जिसका पीछा किया गया 217 

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के आंकड़े

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने वहां खेले गए 51 आईपीएल मैचों में से 31 जीते हैं और सिर्फ 20 हारे हैं। यह रिकॉर्ड इस बात का सबूत देता है कि इस मैदान पर SRH का दबदबा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी 18 जीतें लक्ष्य का पीछा करते हुए आईं, जबकि 13 जीत उन्हें स्कोर को डिफेंड करते हुए मिली है।

कुल मैच जीत  हार  टाई पहली बल्लेबाजी करते हुए जीता लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
51  31  20  0  13  18 

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के आंकड़े

SRH के बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने इस मैदान पर सबसे अधिक मैच खेले हैं। उनका यहां रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, उन्होंने यहां खेले गए 12 मैचों में से आठ जीते हैं और केवल चार में उन्हें हार मिली है। आपको बता दें कि, MI ने 2017 और 2019 में इस मैदान पर दो आईपीएल खिताब हासिल किए।

कुल मैच जीत  हार  टाई पहली बल्लेबाजी करते हुए जीता लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता
12 8  4  0  6  2 

close whatsapp