दीपक चाहर स्टीफन फ्लेमिंग

IPL 2024: पहले पड़ी पंजाब से मार, अब टूटा चोटों का पहाड़, चाहर समेत ये CSK के ये प्लेयर्स हुए बाहर

दीपक चाहर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हुए चोटिल।

Deepak Chahar (Photo Source: IPL/BCCI)
Deepak Chahar (Photo Source: IPL/BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि बुधवार, 1 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते समय अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चाहर को चोट लगी और चोट लगने के बाद वो सहज नहीं दिखे हैं। इस चोट के बाद चाहर का आईपीएल के आगामी मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है।

सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा। वहीं दूसरी पारी में पहला ओवर दीपक चाहर फेंकने के लिए आए। दो गेंदें फेंकने के ठीक बाद, 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने कप्तान रुतुताज गायकवाड़ से बातचीत की और बाद में मैदान से बाहर चले गए। दीपक के ओवर की बाकी चार गेंदें पूरी करने के लिए शार्दुल ठाकुर को बुलाया गया।

दीपक चाहर की चोट को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने दी बड़ी अपडेट

वहीं मैच के बाद CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने दीपक चाहर को लेकर बड़ी अपडेट साझा की। फ्लेमिंग ने कहा कि, “दीपक चाहर अच्छे नहीं लग रहे हैं। शुरुआत में वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे हम और पॉजिटिव रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फिजियो और डॉक्टर उन्हें देख रहे हैं।’ सीएसके को पंजाब किंग्स ने इस मैच में 7 विकेट से हरा दिया। चेन्नई की 10 मैचों में यह पांचवीं हार है। टीम 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है।

कोच ने आगे कहा कि, “श्रीलंका के दोनों गेंदबाज वीजा लेने की वजह से श्रीलंका लौट गए हैं। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि वे समय पर काम निपटा लेंगे और अगले मैच के लिए टीम में वापसी कर लेंगे। रिचर्ड ग्‍लीसन बहुत अच्‍छे थे और यह हमारे लिए पॉज़‍िटिव है। फ़‍िज [मुस्‍तफिजु़र] को खोना दुभार्ग्‍यपूर्ण है।”

उन्होंने अंत में यह भी कहा कि, “तुषार को भी बुखार ने जकड़ रखा है। तो हमें कुछ बदलाव करने पड़े। फ‍िर से कहूंगा यह इसका हिस्‍सा है और हमने अपने अन्‍य संसाधन का प्रयोग करना पड़ा। बस उन्हें अपनी भूमिकाओं के साथ वास्तव में सहज होने के लिए मैच का समय नहीं मिला है और हम भी अपने गेम प्‍लान पर सहज नहीं हो पाए, तो इसी वजह से हम थोड़ा संघर्ष कर रहे थे।”

close whatsapp