एक नजर डालिए DC vs MI मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर - क्रिकट्रैकर हिंदी

एक नजर डालिए DC vs MI मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स पर

आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया।

Delhi Capitals (Pic SOurce-X)
Delhi Capitals (Pic SOurce-X)

आज यानी 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए बेहतरीन मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

Jake Fraser-McGurk ने खेली तूफानी पारी

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए। दिल्ली की ओर से इन फॉर्म बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk ने 27 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्कों की मदद से 84 रनों की विस्फोटक पारी खेली। Jake Fraser- McGurk ने मुंबई इंडियंस के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

McGurk के अलावा दिल्ली टीम की ओर से अभिषेक पोरेल ने 36 रनों का योगदान दिया, जबकि शाई होप ने भी 17 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 41 रनों की आतिशी पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत ने 29 रनों का योगदान दिया। Tristan Stubbs ने 25 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48* रनों की बहुमूल्य पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने 11* रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला और Luke Wood ने 1-1 विकेट झटके। इस मैच में मुंबई की ओर से सबसे किफायती गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 35 रन दिए। बुमराह के अलावा पीयूष चावला ने चार ओवर में 36 रन दिए।

मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उन्होंने पावरप्ले के भीतर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। रोहित शर्मा दिल्ली के खिलाफ 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि ईशान किशन ने 20 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने 26 रनों का योगदान दिया।

हालांकि, मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में चार चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रनों की शानदार पारी खेली। तिलक वर्मा के अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 37 रनों का योगदान दिया। दिल्ली टीम की ओर से मुकेश कुमार और रसिख दर सलाम ने तीन-तीन विकेट झटके।

https://twitter.com/AirdropLooter10/status/1784226410502234223

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए