RCB

IPL 2024: पिछली बार जब RCB ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला तो क्या हुआ था?, जानिए पूरी डिटेल

चेन्नई में 23 मार्च 2019 के बाद से सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबला नहीं हुआ है

RCB vs CSK (Photo Source: Twitter)
RCB vs CSK (Photo Source: Twitter)

IPL 2024 का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ को हैंडओवर कर दी है। इसलिए आगामी सीजन में गायकवाड़ CSK की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इन दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से सीएसके ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं आरसीबी को सिर्फ 10 मैचों में जीत नसीब हुई है। एक मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकला। शुक्रवार को जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो पांच साल में पहली बार चेपॉक में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। चेन्नई में 23 मार्च 2019 के बाद से सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबला नहीं हुआ है।

बता दें कि इंडिया में कोविड-19 के कारण 2020 का संस्करण यूएई में खेल गया था। वहीं भारत में हुए 2021 संस्करण के पहले हॉफ चरण में दोनों टीमें चेन्नई में एक दूसरे से नहीं भिड़ीं। हालांकि, 18 अप्रैल को चेपॉक में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। बाद में दूसरा चरण यूएई में आयोजित हुआ।

RCB ने पिछली बार चेपॉक में केकेआर के खिलाफ खेला

केकेआर के खिलाफ उस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट 204 रन बनाए थे। मैक्सवेल ने 49 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, जबकि एबी डिविलियर्स ने नाबाद 76 रन बनाए। इसके जवाब में 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम 38 रन से दूर रह गई।

सलामी बल्लेबाज नितीश राणा और शुभमन गिल ने साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। राहुल त्रिपाठी और कप्तान इयोन मोर्गन भी सस्ते में आउट हो गए। आंद्रे रसेल ने 20 गेंदों में 31 रन बनाए लेकिन वह भी व्यर्थ गया। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।

कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट हासिल किए। वहीं युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर को 1 विकेट मिला।

अब आरसीबी पिछले बार चेपॉक में मिली जीत की याद लेकर शुक्रवार को सीएसके के खिलाफ मैदान में उतरेगी। उसका लक्ष्य जीत के साथ टूर्नामेंट में शुरुआत करने का होगा।

close whatsapp