पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के वेन्यू में बदलाव को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने । CricTracker Hindi

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच के वेन्यू में बदलाव को लेकर बड़ी रिपोर्ट आई सामने, Operation Sindoor से जुड़ा है मामला

रिपोर्ट का मानना है कि धर्मशाला की जगह यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम या डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा सकता है।

PBKS vs MI (Image Credit- Twitter X)
PBKS vs MI (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2025 में अभी तक कई बेहतरीन मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन में अभी तक पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है, और इन दोनों ही टीमों ने विरोधी टीमों के खिलाफ दबाव बनाया हुआ है। आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को खेला जाना है। हालांकि, इस मैच के वेन्यू में बदलाव देखने को मिल सकता है।

रिपोर्ट का मानना है कि धर्मशाला की जगह यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम या डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा सकता है। ये फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर लिया जा सकता है। पंजाब और मुंबई के बीच होने वाला ये मैच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है। जीत दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ का रास्ता मजबूत करेगी।

अगर मौजूदा स्थिति की बात करें, तो मुंबई इंडियंस 12 मैच में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब 11 मैच में 7 जीत और बारिश की वजह से रद्द हुए एक मैच से 1 अंक लेकर 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना है बेहद जरूरी

अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था, और यही वजह है कि गुजरात टाइटंस ने मैच को अपने नाम किया। पंजाब किंग्स की बात की जाए तो टीम ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 37 रन से जीत दर्ज की थी।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धर्मशाला में ‌8 मई को बेहतरीन मैच खेलना है। इस मैच को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, क्योंकि दिल्ली टीम लोकल एयरपोर्ट के बंद होने से पहले ही धर्मशाला पहुंच गई थी।

close whatsapp