IPL 2025: RR Retained & Released Players List साथ में RR का Remaining Purse देखें

IPL 2025, RR Retained & Released Players: राजस्थान रॉयल्स के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट-

RR के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची देखें-

Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)
Rajasthan Royals (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025: RR Retained and Released Players List: राजस्थान रॉयल्स ने पिछले आईपीएल सीजन में शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन फिर बीच में टीम लय खो बैठी थी। पॉइंट्स टेबल में 14 में 8 मैचों में जीत दर्ज कर टीम ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एलिमिनेटर में 4 विकेट से हराकर टीम क्वालीफायर-2 में पहुंची लेकिन फिर टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और उनका दूसरा खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।

आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले टीम ने अपने 6 स्टार प्लेयर्स पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने कप्तान संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), शिमरोन हेटमायर (11 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़) और संदीप शर्मा (4 करोड़) को रिटेन किया है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने आर अश्विन, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

IPL 2025: RR Retained Players (राजस्थान रॉयल्स रिटेन प्लेयरों की लिस्ट)-

प्लेयर रोल प्राइस
संजू सैमसन विकेटकीपर-बल्लेबाज 18 करोड़
यशस्वी जायसवाल बल्लेबाज 18 करोड़
रियान पराग बल्लेबाज 14 करोड़
शिमरोन हेटमायर बल्लेबाज 11 करोड़
ध्रुव जुरेल विकेटकीपर-बल्लेबाज 14 करोड़
संदीप शर्मा गेंदबाज 4 करोड़

IPL 2025: RR Released Players (राजस्थान रॉयल्स रिलीज प्लेयरों की लिस्ट)-

प्लेयर रोल
जोस बटलर विकेटकीपर-बल्लेबाज
ट्रेंट बोल्ट गेंदबाज
युडवेंद्र चहल गेंदबाज
आर अश्विन ऑलराउंडर
नवदीप सैनी गेंदबाज
तनुष कोटियन गेंदबाज
डोनोवन फेरेइरा गेंदबाज
कुलदीप सेन गेंदबाज
कुणाल सिंह राठौर विकेटकीपर-बल्लेबाज
रोवमैन पॉवेल
बल्लेबाज
शुभम दुबे बल्लेबाज
टॉम-कोहलर कैडमोर
विकेटकीपर-बल्लेबाज
आबिद मुश्ताक ऑलराउंडर
नांद्रे बर्गर गेंदबाज

RR Remaining Purse Ahead of IPL 2025 Mega Auction (मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स का पर्स)-

41 करोड़

close whatsapp