17 मई से फिर से शुरू होगा IPL 2025, फाइनल 3 जून को, वेन्यू अभी तय नहीं

17 मई से फिर से शुरू होगा IPL 2025, फाइनल 3 जून को, वेन्यू अभी तय नहीं

रिवाइज शेड्यूल के बाद पहला मैच 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

RCB vs KKR (Photo Source: BCCI)
RCB vs KKR (Photo Source: BCCI)

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के चलते आईपीएल के 18वें सीजन को बीच में रोक दिया गया था। सीजफायर की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच स्थिति अभी सामान्य है, जिसके चलते आईपीएल को वापस से शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने 12 मई की रात को बचे मैचों के शेड्यूल की घोषणा की। पहला मैच 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। 29 और 30 मई को क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर होगा और फिर 1 जून को क्वालिफायर-2 और फाइनल 3 जून को होगा। हालांकि, बोर्ड ने अभी नॉकआउट मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान नहीं किया है।

इन वेन्यू पर आयोजित होंगे लीग स्टेज राउंड के मैच

प्लेऑफ मैचों के लिए वेन्यू की घोषणा बीसीसीआई द्वारा जल्द ही की जाएगी। बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद वे स्थान होंगे जो बचे लीग मैचों की मेजबानी करेंगे। ग्रुप-स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला मंगलवार, 27 मई को होना है।

आईपीएल 2025 का रिवाइज शेड्यूल-

दिनांक दिन मैच समय (IST) वेन्यू
मई 17 शनिवार RCB vs KKR 7:30 बजे बेंगलुरु
मई 18 रविवार RR vs PBKS 3:30 बजे जयपुर
मई 18 Sunday DC vs GT 7:30 बजे दिल्ली
मई 19 सोमवार LSG vs SRH 7:30 बजे लखनऊ
मई 20 मंगलवार CSK vs RR 7:30 बजे दिल्ली
मई 21 बुधवार MI vs DC 7:30 बजे मुंबई
मई 22 गुरुवार GT vs LSG 7:30 बजे अहमदाबाद
मई 23 शुक्रवार RCB vs SRH 7:30 बजे बेंगलुरु
मई 24 शनिवार PBKS vs DC 7:30 बजे जयपुर
मई 25 रविवार GT vs CSK 3:30 बजे अहमदाबाद
मई 25 रविवार SRH vs KKR 7:30 बजे दिल्ली
मई 26 सोमवार PBKS vs MI 7:30 बजे जयपुर
मई 27 मंगलवार LSG vs RCB 7:30 बजे लखनऊ
मई 29 गुरुवार Qualifier 1 7:30 बजे TBD
मई 30 शुक्रवार Eliminator 7:30 बजे TBD
जून 1 रविवार Qualifier 2 7:30 बजे TBD
जून 3 मंगलवार Final 7:30 बजे TBD

close whatsapp