IPL 2026: क्या LSG ने डेविड मिलर को रिलीज करके गलती की? जानें यहां
अब मिलर पर आगामी 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में बोली लगती हुई नजर आएगी
अद्यतन - Nov 23, 2025 2:06 pm

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने टीम में मौजूद बाएं हाथ के दिग्गज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को रिलीज कर दिया। टीम ने जब 15 नवंबर को रिलीज-रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की, तो उसमें रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची में एक नाम मिलर का भी था। एलएसजी मैनेजमेंट का यह फैसला क्रिकेट फैंस को कुछ खास समझ नहीं आया।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मिलर को लखनऊ ने 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, मिलर को लखनऊ ने जिस भूमिका के लिए खरीदा था, वो उसके अनुसार प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आए। पिछले सीजन उन्होंने खेली गई 11 पारियों में 30.60 की औसत व 127.49 के स्ट्राइक रेट से महज 153 रन बनाए। इस दौरान मिलर का बेस्ट स्कोर 27* रन रहा। इस लचर प्रदर्शन के बाद टीम ने मिलर को टीम से रिलीज करना ही बेहतर समझा।
क्या आईपीएल 2026 नीलामी से पहले डेविड मिलर को रिलीज करना एलएसजी को भारी पड़ेगा?
अब, अहम सवाल यह है कि क्या एलएसजी ने मिलर को नीलामी में भेजकर कोई गलती की। इसका जवाब पाने के लिए, पिछले सीजन पर गौर करना जरूरी है। एलएसजी के पास अब्दुल समद और आयुष बदोनी जैसे फिनिशर हैं, लेकिन इस भूमिका में अनुभव के मामले में मिलर के आस-पास भी कोई नहीं है।
इसके अलावा, मार्करम ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो एलएसजी मार्श को फॉर्म में चल रहे अर्शिन कुलकर्णी के साथ ओपनिंग के लिए उतार सकता है। इससे एक विदेशी जगह खाली हो सकती है। ऐसे में मिलर मध्य क्रम में खेल सकते थे।
साथ ही एलएसजी ने मैथ्यू ब्रीट्जके को रिटेन किया है, जो एक शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और मध्य क्रम में भी जगह बना सकते हैं। हालांकि, वह फिनिशर नहीं हैं। इसलिए, मिलर को रिटेन करने से एलएसजी की टीम को एक अलग आयाम मिल सकता था, जोकि अब उन्हें नहीं मिलेगा।
हालाकि, नीलामी में एलएसजी द्वारा मिलर को फिर से साइन करने की संभावना बनी हुई है। अगर 36 वर्षीय मिलर अपनी पिछली ऑक्शन प्राइस से कम कीमत पर एलएसजी को दोबारा मिलते हैं, तो टीम उन्हें वापिस जरूर बल्लेबाजी यूनिट में जोड़ना चाहेगी।