IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में वापसी पर भावुक हुए रवि बिश्नोई, बोले – अपने राज्य का नाम पहनना गर्व की बात

IPL 2026 Auction: राजस्थान रॉयल्स में वापसी पर भावुक हुए रवि बिश्नोई, बोले ‘अपने राज्य…’

7.20 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े जोधपुर के लेग स्पिनर रवि विश्नोई

Ravi Bishnoi (Image credit Twitter - X)
Ravi Bishnoi (Image credit Twitter – X)

आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने एक खास और भावनात्मक सौदा पूरा किया। फ्रेंचाइजी ने राजस्थान के ही रहने वाले भारतीय लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई को 7.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। जोधपुर में जन्मे बिश्नोई की यह वापसी राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी होमकमिंग से कम नहीं मानी जा रही है।

25 वर्षीय रवि बिश्नोई पिछले चार सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा थे। हालांकि, आईपीएल 2025 उनके लिए खास नहीं रहा। उस सीजन में वह अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और युवा लेग-स्पिनर दिग्वेश राठी के प्रदर्शन के कारण चर्चा से बाहर हो गए। इसके बाद लखनऊ ने उन्हें रिलीज कर दिया और वह 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए मिनी-ऑक्शन में उपलब्ध थे।

राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने के बाद रवि बिश्नोई ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलना घर पर खेलने जैसा होगा। मैंने अपना क्रिकेट सफर यहीं से शुरू किया था और अब अपने राज्य के नाम वाली टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है।

फ्रेंचाइजी ने बताया खास खिलाड़ी

राजस्थान रॉयल्स के ओनर मनोज बडाले ने भी बिश्नोई की वापसी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रवि बिश्नोई एक खास प्रतिभा हैं और फैंस लंबे समय से उन्हें फिर से रॉयल्स की जर्सी में देखना चाहते थे। बडाले के अनुसार, बिश्नोई न सिर्फ एक बेहतरीन गेंदबाज हैं, बल्कि शानदार फील्डर भी हैं और उनमें वही जज़्बा है, जिसे राजस्थान रॉयल्स हमेशा महत्व देती है।

ऑक्शन के दौरान रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स की प्राथमिकता में शामिल थे। फ्रेंचाइजी ने दूसरी टीमों की चुनौती को पीछे छोड़ते हुए निर्णायक तरीके से उन्हें अपनी टीम में शामिल किया, ताकि एक स्थानीय स्टार आखिरकार अपने होम स्टेट के लिए आईपीएल खेल सके।

गेंदबाजी को मिलेगी मजबूती

रवि बिश्नोई की वापसी से राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी इकाई को बड़ी मजबूती मिलेगी। वह मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने और रन गति को काबू में रखने के लिए जाने जाते हैं। उनकी अनोखी गेंदबाजी एक्शन और तेज टर्न निकालने की क्षमता उन्हें खास बनाती है।

आईपीएल में अब तक बिश्नोई 77 मैचों में 72 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी रेट 8.21 रही है। यह आंकड़े दिखाते हैं कि वह दबाव के हालात में भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के खिलाफ प्रभावी साबित होते हैं। राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि रवि बिश्नोई उनकी गेंदबाजी की रीढ़ बनेंगे और टीम को खिताब की दौड़ में आगे ले जाएंगे।

close whatsapp