IPL Auction 2023: मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए 17.50 करोड़ रूपए खर्च कर डाले
कैमरन ग्रीन के लिए कई टीमों के बीच फाइट देखने को मिली थी।
अद्यतन - Dec 23, 2022 7:36 pm

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के नीलामी आज 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में हो रही है। बता दें कि इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन को 17.25 करोड़ रूपए की भारी-भरकम राशि देकर मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
बता दें कि कैमरन ग्रीन के लिए कई टीमों ने बोली लगाई लेकिन आखिरकार कहानी दिल्ली और मुंबई के बीच आकर रूक गई। इसके बाद कैमरन ग्रीन के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक तगड़ी फाइट देखने को मिली, लेकिन आखिरकार अंत में मुंबई ने बाजी मारी और ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आकाश अंबानी किसी भी कीमत पर ग्रीन को खरीदना चाहते थे और अंत में उन्होंने ही बाजी मारी।
पोलार्ड का रिप्लेसमेंट हैं ग्रीन
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में मुंबई की ओर से दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड खेलते हुए नजर नहीं आएंगे क्योंकि उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया है। तो वहीं अब पोलार्ड के रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलिया के इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम का ये ऑलराउंडर इस समय विश्व क्रिकेट के कुछ शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल है जो पलक झपकते हुए ही मैच को पलटने काम दम रखते है, तो वहीं अब आईपीएल 2023 में कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस के लिए दुनिया हिलाते हुए नजर आएंगे।
कैमरन ग्रीन का ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन:
गौरतलब है कि 23 साल की उम्र में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कैमरन ग्रीन ने अपनी एक विशेष जगह बना ली है। ग्रीन अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टी-20 मैच खेंले हैं जिसमें उन्होंनें 17.38 की औसत से 139 रन बनाे के अलावा 5 विकेट भी निकाले हैं।
साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टेस्ट और 13 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 755 और 290 रन बनाने के अलावा 18 और 11 विकेट भी लिए हैं। साथ ही बता दें कि जब इस साल कंगारू टीम जब भारत के दौरे पर वनडे आई थी तो उस वनडे सीरीज में कैमरन ग्रीन के सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
𝐆𝐫𝐞𝐞𝐧 in 𝔹𝕝𝕦𝕖 & 𝔾𝕠𝕝𝕕 💙💫
Presenting to you, our newest all-rounder ➡️ Cameron Green😎
📸: @ompsyram#DilKholKe #MumbaiIndians #TATAIPLAuction pic.twitter.com/5iW0PmDTer
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 23, 2022