IPL 2022: 'उनके कारण टीम में नहीं हूं'- रॉबिन उथप्पा ने एमएस धोनी पर दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: ‘उनके कारण टीम में नहीं हूं’- रॉबिन उथप्पा ने एमएस धोनी पर दिया चौंकाने वाला बयान

रॉबिन उथप्पा जारी आईपीएल में अब तक चार पारियों में CSK के लिए कुल 106 रन बना चुके हैं।

Robin Uthappa and MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)
Robin Uthappa and MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने खुलासा किया है कि एमएस धोनी ने उन्हें आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा नीलामी में गत चैंपियन द्वारा खरीदे जाने के बाद क्या कहा था।

आपको बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़ और मोइन अली को रिटेन करने का फैसला किया। जिसके बाद आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर और केएस आसिफ जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया, वहीं ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू को भी फिर से टीम में वासप जोड़ने में कामयाब रही।

आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद एमएस धोनी ने रॉबिन उथप्पा को किया था फोन

रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपए में खरीदा, जिसमे उनके बहुत अच्छे दोस्त एमएस धोनी की कोई भूमिका नहीं है। वह इस सीजन में चार पारियों में कुल 106 रन बना चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर रॉबिन उथप्पा ने बताया: “आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दो दिन बाद धोनी ने मुझे फोन किया। उन्होंने कहा- मिलते हैं भाई, टीम में तुम्हारा स्वागत है। मैंने कहा- मुझ पर भरोसा रखने के लिए शुक्रिया। उन्होंने कहा, ‘इस निर्णय से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। आपके अपने भले के लिए मैंने कुछ नहीं किया ऐसा मैंने दो कारणों से नहीं किया’। एक तो तुम खुद ही अच्छे क्रिकेटर हो कि किसी भी टीम में अपनी जगह बना सकते हो। आपको अपने बल बूते पर ही CSK में आना चाहिए, और यहीं हुआ भी है।”

अनुभवी बल्लेबाज ने आगे बताया: “एमएस धोनी ने दूसरा कारण यह बताया कि अगर CSK के इस फैसले से मेरा कुछ भी लेना-देना होता, तो लोग हमेशा सोचते कि आप मेरे दोस्त हो, इसलिए मैंने तुम्हें टीम में चुना है। इन सभी कारणों को देखते हुए, मैंने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, मेरा इस फैसले से कोई लेना-देना नहीं था।”

close whatsapp